Home » मुख्य समाचार » संगत पंगत वार्षिक समारोह :चार दिन चले अढ़ाई कोस – गुटबाजी और अव्यवस्थाओ ने रोका आर के सिन्हा का कायस्थ एकता का रथ

संगत पंगत वार्षिक समारोह :चार दिन चले अढ़ाई कोस – गुटबाजी और अव्यवस्थाओ ने रोका आर के सिन्हा का कायस्थ एकता का रथ

कायस्थ खबर ब्यूरो , देहरादून I रविवार को ४ दिन से चल रहे संगत पंगत वार्षिक समारोह का समापन हो हुआ I बड़े जोर शोर से प्रचारित इस कार्यक्रम की ज़मीनी हकीकत  चार  दिन चले अढ़ाई कोस कहावत को चरितार्थ कर रही है I पुरे कार्यक्रम में  गुटबाजी और अव्यवस्थाये हावी रही , हालत ये रही कि संगत पंगत के नेशनल कन्वेयर  राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के विजन को ज़मीन पर उतरने में असफल रहे I संगत पंगत वार्षिक समारोह सारांश  ४ दिन तक चले इस कार्यक्रम में 9 सत्र रखे गए जिनमे दहेज़ रहित विवाह , निर्धन कायस्थों की मदद , कायस्थ समाज को रोजगार , बेटी बचाओ , मेडिकल हेल्प जैसे कई मुद्दों पर चर्चा कराने की कोशिश की गयी I लेकिन अपरिपक्व कार्यक्रम संचालन और राष्ट्रीय संयोजक की   अनुभव हीनता इस कार्यक्रम में लोगो की भागदारी करवा पाने में कामयाब नहीं हो सका I अधिकतर सत्र बिना किसी परिणाम के ही समाप्त हुए I हमेशा की तरह लोगो को अपनी बात ना  कह पाने की शिकायत रही I  सभी सत्रों के माडरेटर वक्ता बन्ने की कोशिश करते दिखे I परिणाम स्वरूप माडरेटर और वक्ता के बीच का फर्क समझ पाना मुश्किल रहा I गुटबाजी का आलम ये था की जिस सत्र में जिस गुट के लोगो शामिल थे वही आडियंस में बैठे दिखे I जिन्हें सिर्फ अपने गुट के लोगो के लिए तालियाँ बजानी थी I इससे कार्यक्रम की गंभीरता पर कई सवाल उठे I ४ दिन के इस कार्यक्रम में साउंड सिस्टम भी लोगो की शिकायत का एक प्रमुख कारण बना I कार्यक्रम संयोजक ४ दिनों तक भी इसको सही नहीं करवा पाए I फलस्वरूप लोगो का उत्साह इसमें कम होता गया I गुटबाजी ने बिगाड़ा संगत पंगत का स्वरूप , नहीं पहुंचे बहुत से वक्ता और माडरेटर  कार्यक्रम में में शुरू से ही गुट विशेष पर हावी रहने के आरोप लगे I जहाँ दुसरे गुट के लोगो को सीट्स पूरी  होने की बात कह कर मन कर दिया गया वही अपने लाबी के लोगो को नाम काटे जाने के बाद भी ले जाया गया I हालत ये थे की एक ख़ास लाबी को छोड़ कर अन्य लोगो को उनके जाने की सूचनाये तक नहीं दी जा रही थी गहरी गुटबाजी के चलते एक सत्र के माडरेटर तक को अंतिम दौर  तक नहीं पता था की उन्हें देहरादून जाना है,  २८७ लोगो की लिस्ट आखरी समय तक भी नहीं जारी हो सकी जिसके चलते लोग सोशल मीडिया पर आक्रामक हो गए I दिल्ली एन सी आर के कई सक्रीय कायस्थों ने कायस्थ खबर से अपनी बात कहते हुए कहा की सिर्फ एक आदमी की वजह से कितने ही लोग संगत पंगत से दूर हो गए है लोगो के रहने और आने जाने की वयवस्था  पर सबने की तारीफ़  संगत पंगत कार्यक्रम में ४ दिनों तक आर के सिन्हा की होसपितेलिटी की सबने खुले दिल से तारीफ की I लोगो ने उनके रुकने को लेकर किये गए प्रबंधो के लिए आर के सिन्हा की टीम जिसमे विशेष रूप से रत्ना सिन्हा , राहुल कुदेशिया शामिल थे को विशेष धन्यवाद दिया I चापलूसों से सावधान रहने पर ब्रज नंदन सिन्हा आर के सिन्हा को किया सावधान  पटना से आये ब्रज नंदन सिन्हा ने आर के सिन्हा को चाटुकारों से सावधान रहने को कहा उन्होंने संगत पंगत के कुछ लोगो पर इशारों में आक्रमण किये और उससे होने वाले नुक्सान पर विशेष जोर दिए आर के सिन्हा कायस्थ समाज के वो दीवाने हैं जिनसे कायस्थ समाज चल रहा है  आर के सिन्हा की तारीफ करते हुए दिल्ली से आये प्रोफ़ेसर हरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव ने कहा
सिन्हा साहब हैं दीवाने , और कायस्थ समाज दीवानों से चल रहा रहा है 
उन्होंने आगे कहा
जिंदगी किस तरह से बिताता हूँ , आइये बैठिये बताता हूँ I ठन्डे लोगो से मुझे नफरत है , अपनी बातो को मैं बताता हूँ 
इसके बाद उन्होंने प्रसंगों को जोड़ कर कायस्थ समाज को एक रहने के सन्देश दिए , बीच बीच में फिराक गोरखपुरी के शेरो ने लोगो को भरपूर मनोरंजन किया स्वामी विवेकानंद पर बना एकाकी नाटक रहा संगत पंगत का प्रमुख आकर्षण  २ दिन के कार्यक्रम के हालत को समझते हुए राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा ने कमान अपने हाथ में ली और उन्होंने स्थिति को सुधरने के लिए लोगो को शनिवार शाम के लिए उपस्थित होने को कहा I जिसमे स्वामी विवेकानद के जीवन पर आधारित एकाकी का ज़बरदस्त प्रदर्शन किया गया I १ घंटे ५० मिनट तक चले इस कार्यक्रम ने साबित किया की अनुभव से आप कैसे कार्यक्रम की दिशा बदल सकते है I ४ दिन के कार्यक्रम को लेकर लोगो की शिकायते इस कार्यक्रम के साथ ही ख़तम हो गयी I आर के सिन्हा ने दिए कायस्थ युवाओं को राजनीती के टिप्स  इससे पहले एक सत्र में प्रश्न उत्तर के दौरान आर के सिन्हा ने कायस्थ युवाओं को राजनीती के टिप्स दिए और बताया की राजनीती के लिए समाज सेवा के साथ साथ नेताओं से मिलना , उनके कामो को समझना और अवसर को पहचानना भी बहुत महत्वपूर्ण है I आज के दौर में जब तक आप सामने नहीं आयेंगे आपको अवसर भी नहीं दिखेंगे राजन श्रीवास्तव करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओ को निखारने के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम  नॉएडा से पहुंचे श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट  नॉएडा के मुख्य न्यासी राजन श्रीवास्तव ने संगत पगत में अपने सत्र के दौरान कायस्थ समाज के लिए किये जा रहे उनके कार्यो को बताया जिनमे उनके द्वारा सिलाई मशीनों का वितरण , गरीब लोगो को रिक्शा , गरीब लोगो को रोजाना ५ रुपये में खाना खिलाने जैसी कई योजनाओं को बताया I राजन ने राष्ट्रीय स्तर पर कायस्थ प्रतिभा खोज के लिए उन्होंने प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम की घोषणा की गौरतलब है की राजन इससे पहले दिल्ली एन सी आर के लिए ऐसे ही कार्यक्रम का सफल आयोजन कर चुके जिसमे  प्रसिद नृत्य निर्देशक गणेश आचार्य जज के तोर पर शामिल हुए थे संगत पंगत मेडिकल टीम ने अपने कार्यो की जानकारी शेयर की  इस कार्यक्रम में संगत पंगत मेडिकल टीम के कार्यो को बताने के लिए डा रेनू वर्मा ने मोर्चा संभाला जिसमे उन्होंने मेडिकल टीम द्वारा अब तक किये गए कार्यो का विवरण सबके सामने रखा और बताया की कैसे लोग उनके साथ इस मुहीम में जुड़ कर कायस्थ समाज के उत्थान में योगदान कर सकते है I मेडिकल टीम में उनके साथ उल्लेखनीय  सहयोग करने के लिए संजय श्रीवास्तव नाटी , रत्ना सिन्हा और राहुल कुदेशिया का भी धन्यवाद किया गया पटना टीम ने आदि  चित्रगुप्त मंदिर में होने वाले विवाह सम्मेलनों और सामूहिक  विवाह की जानकारी दी  पटना से आई टीम ने आदि चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगन में संगत पंगत टीम द्वारा वहां कियी जाने विवाह सम्मेलनों और सामहिक कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी I इसके साथ ही उन्होंने देश भर से कायस्थ समाज से अपने समाज के लिए ऐसे कार्यक्रम भी करने का आह्वाहन भी किया I इस अवसर पर सुदामा प्रसाद ने आदि मंदिर के बारे में सबको जानकारी दी और उनसे बिभिन्न तरीको से आड़ मंदिर से जुड़ने का आह्वाहान किया I बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर बोले राजस्थान के कुलदीप माथुर  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर राजस्थान संगत पंगत के लिए कुलदीप माथुर ने कमान संभाली उन्होंने कहा यु तो कायस्थ समाज में हमेशा से ही बेटियां पढ़ती लिखती रही है लेकिन हमें अब उन्हें बिभिन्न क्षेत्रो में आगे लाने की ज़रूरत है I डा आदित्य नाग ने भी राजस्थान की प्रष्ठभूमि  में इसके महत्त्व पर जोर दिया कायस्थ युवाओं के लिए रोजगार पर बोले समीर सिन्हा  जिम कार्बेट नेशनल पार्क के ACWO समीर सिन्हा ने अंतिम दिन कायस्थ युवाओं को उत्तराखंड समेत पुरे देश में पर्यटन से सम्बंधित रोजगार में जुड़ने के तरीके बताये उन्होंने कहाँ की उनसे जो भी कुछ हो सकेगा वो ज़रूर मदद करेगे सफलता के लिए अनुशाशन में रहना बहुत ज़रूरी,  समापन भाषण में बोले आर के सिन्हा  कार्यक्रम  में उभर कर आई गुटबाजी से आहात आर के सिन्हा ने अपने समापन भाषण में आये हुए सभी लोगो को समझाते हुए कहा की अनुशाशन इसी भी कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत ज़रूरी है I उन्होंने लोगो पर सुविधाओं का दुरूपयोग  करने को लेकर दुःख व्यक्त किया I उन्होंने कहा की आप ३ दिन की वर्कशाप के लिए आये थे लेकिन आपको दी गयी गाडियों को लेकर मसूरी , हरिद्वार ,देहरादून घुमने निकल गए जिससे कार्यक्रम में व्यवधान उत्पन्न हुआ I अगर आप लोगो को कहीं जाना भी था तो १ दिन का एक्स्ट्रा समय लेकर कार्यक्रम के बाद भी घूम सकते थे I उन्होंने लोगो को समझाते संगत पंगत के माध्यम से और भी लोगो को जोड़ने की अपील की I अगले साल इस कार्यक्रम के लिए पटना , कोटा या देहरादून जैसी जगहों पर भी लोगो के विचारों का स्वागत किया I उन्होंने कहा की अगले साल हम 600 लोगो के लिए वयवस्था करने के संकेत दिए I धन्यवाद भाषण में  राष्ट्रीय संयोजक ने निकाली अपनी भड़ास  कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद भाषण के लिए संगत पंगत उत्तराखंड संयोजक ज्योति श्रीवास्तव का नाम प्रस्तावित था I लेकिन राष्ट्रीय संयोजक ने उनके स्थान पर बोलते हुए कहा की अभी तक तो मैं कार्यक्रम एंकर के तोर पर बोल रहा था अब मुझे अभी अपनी बातें कहनी है I उन्होंने कार्यक्रम को लेकर की जा रही आलोचनओ पर अपनी भड़ास निकाली , साथ ही प्रदेश संयोजको , जिला संयोजको के सीधे राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा से बात करने पर भी अपनी नाराजगी जताई I हालांकि बात को दूसरी तरफ जाते देख उन्होंने इसे संभालते हुए कहा की आप सीधे आर के सिन्हा से बात करें लेकिन कार्यक्रम को लेकर एक जानकारी मुझे भी दे दें I इसके बाद लंच के दौरान लोग सवाल करते दिखे की क्या प्रदेश संयोजक , जिला संयोजक राष्ट्रीय संयोजक से ताल मेल नहीं बिठा पाते है या राष्ट्रीय संयोजक ही गुटबाजी को बढ़ावा दे रहे है        

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*