कायस्थ नहीं, अन्य पिछड़ी जाती से है पीड़ित परिवार , नाम के आगे श्रीवास्तव लिखने से लोग हुए गुमराह , कायस्थों में असली कायस्थ की पहचान बनी बड़ा मुद्दा
अक्सर पिछड़ी जाती के कई लोग अपने नाम के आगे कायस्थ उपनाम जैसे सक्सेना , श्रीवास्तव या वर्मा लगा लेते है I जिसके कारण लोगो को आपसी रिश्ते करने में भी कई बार धोखा हो जाता है I ऐसा ही कुछ भ्रम कल आत्म हत्या करने वाली बच्ची के परिवार के मामले में भी हुआ I सूत्रों की माने तो ओबीसी समाज से सम्बंधित इस परिवार ने कायस्थ समाज के प्रतिश्थित उपनाम श्रीवास्तव का किया हुआ था I जिसके चलते सभी लोगो में ये अवधारण थी की ये कायस्थ है Iहालांकि जिस प्रकार की घटना हुई और उस कायस्थ समाज के नेताओ ने जिस तरह से एक जुट होकर उस परिवार को न्याय दिलाने की पहल की वो काबिले तारीफ़ है इअको अतुल सक्सेना और विधायक डा अरुण कुमार कायस्थ खबर के द्वारा संज्ञान में लाने के बाद फ़ौरन पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे I और जल्द से जल्द अपराधियों को पकडवाने की मांग की Iइलाहबाद के प्रसिद कायस्थ चिन्तक धीरेन्द्र श्रीवास्तव कायस्थ समाज के उपनामों का प्रयोग ओबीसी जाती के लोगो द्वारा लगाने को एक बड़ी समस्या मानते है , धीरेन्द्र कहेते है की इससे जहाँ कायस्थ समाज को लोग इनके चलते दलितोंसे जोड़ कर देखने लगते है वही शादी जैसे संवेदनशील मामलो में परिवार के लिए एक बड़ा मुद्दा रहता हैशायद यही वजह है की कायस्थ समाज आज भी अपने आस पास के क्षेत्रो से और उसी उपनामों में शादी करने को प्राथमिकता देते है I जिसके चलते लड़के या लड़की के लिए उपयुक्त जीवनसाथी तलाश कर पाना और भी मुश्किल होता है Iआज के बदलते दौर में कायस्थ समाज को अपनी पहचान को सुरक्षित रखने और ऐसी चुनातियो से बचने के लिए एक अलग मुहीम चालानी होगी जिससे ऐसी परिस्थियों से भी बचा जा सके
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
