

मानसून मसाला-गासिप : केवीपी के अभय सिन्हा और कायस्थ वृंद के धीरेन्द्र श्रीवास्तव की गुपचुप मुलाकात – क्या बनेगा नए समीकरणों का खेल
कायस्थ समाज की राजनीती में पिछले २ दिनों में कई गुपचुप मुलाकातों के होने की खबरे सामने आई है I शुक्रवार को जहाँ अभाकाम के पदाधिकारी और कायस्थ वृंद के राष्ट्रीय समन्यवयक डा अरविन्द श्रीवास्तव नॉएडा में एन के ऐ सी के राष्ट्रीय संयोजक अशोक श्रीवास्तव से मिलते दिखाई दिए I वही विश्वसनीय सूत्रों से खबर मिल रही है की रविवार को कायस्थ वृंद के धीरेन्द्र श्रीवास्तव कायस्थ विकास परिषद् के संगठन सचिव अभय से सिन्हा से इलाहबाद में मिले है Iसूत्रों की माने तो इन दोनों ही मुलाकातों को लेकर समाज के कई तरह की अटकले लगाईं जानी शुरू हो गयी है I कुछ लोग इसे पिछले दिनों कायस्थ वृंद में हुई उठापटक के बाद होने वाले डैमेज कंट्रोल की बात कह रहे है तो कुछ लोग इसको लेकर कुछ और ही संभावनाए भी प्रकट कर रहे हैगौरतलब है की पिछले दिनों कायस्थ वृंद के धीरेन्द्र श्रीवास्तव को लेकर कुछ संगठनो ने गंभीर आरोप भी लगाए थे I जिसके बाद अभय सिन्हा भी खुल कर कई बार इनके खिलाफ दिखे थे I वही एन के ऐ सी और कायस्थ वृंद के बीच के सम्बन्ध भी समाज को पता है I ऐसे में कायस्थ वृंद के मुख्य समन्वयक और राष्ट्रीय संयोजक की ऐसी गुपचुप मुलाकाते भविष्य में क्या गुल खिलायेंगी ?इन गुपचुप मुलाकातो को लेकर संगठनो में आपसी खीचतान पर भी कुछ कह पाना मुश्किल लगता है , ऐसे में धीरेन्द्र और डा अरविन्द की ये मुलाकाते अनायास ही हुई है या इनको लेकर इनके दिलो में कोई बड़ी रणनीति है
