
सीने में दर्द की शिकायत के चलते कैलाश सारंग हॉस्पिटल में एडमिट , हालत स्थिर
कायस्थ खबर ब्यूरो , भोपाल I अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष कैलाश नाथ सारग को सीने में दर्द की शिकायत के चलते सुबह ४ बजे भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है I जहाँ उनकी हालत में अब सुधार बताया जा रहा है I कैलाश सारंग पिछले महीने ही २ जून को ८३ साल के हुए है Iदिल्ली में कुछ समय पूर्व ही उनके हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हुई थी I इसलिए एडमिट होने की खबर से उनके समर्थको ने उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाये करनी शुरू कर दी हैकायस्थ खबर भगवान श्री चित्रगुप्त से कायस्थ समाज के बुजुर्ग नेता के जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता है