घर में चोरी की रिपोर्ट ना लिखने और कार्यवाही ना होने से परेशान कायस्थ ने लगाईं मुख्यमंत्री , प्रधानमन्त्री से गुहार
यूपी में कायस्थ समाज के लोगो की बुरी हालत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की वहां घर में चोरी की रिपोर्ट लिखने के लिए भी सिफारिश की ज़रूरत पड रही है I हालत ये है की चुनार के आलोक श्रीवास्तव को बीते दिनों अपने घर हुई चोरी की रिपोर्ट के पुलिस के हाथ जोड़ने पड़ रहे है I
आलोक इस रिपोर्ट के लिए कायस्थ नेताओं समेत बीजेपी ,सपा सभी नेताओं से गुहार लगा रहे है लेकिन कोई नहीं सुन रहा है हार कर उन्होंने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और प्रधानमन्त्री को अपनी समस्या की गुहार लगाईं है I देखिए वो क्या लिखते है
Narendra Modi Rajnath Singh Ravi Shankar Prasad Akhilesh Yadav जी उत्तर प्रदेश की U.p.police एक चोरी की घटना का पर्दाफास नही कर पा रही है बड़े केस कैसे उलझेंगे यह भगवान ही जाने !
मेरी घटना की सुचना 23 जुलाई को शाम ४ बजे हुई और मैंने तुरंत ही चुनार ठाणे में सुचना दिया पर थके हारे से दिखने वाले कोतवाल साहब की टीम घर पर दो बार आई और कोरम पूरा करके चली गयी,कोई #FIR दर्ज नही किया !
दो दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली ही रहे जबकि यदि चाह लेते तो कामयाबी मिल जाती !२५ को जब दबाब बनाया तो उन्होंने चोरी की FIR दर्ज किया !
चुनार में हेरोइन व् नसे की खुलेआम व्यापार चल रहा है और चोरी की घटना तो मानो आदत बन गयी है शहर की हर दस दिन में एक चोरी पर पुलिस जानबुझ कर अनजान बनी है और मजेदार बात अभी किसी भी वारदात का पर्दाफास नही हुआ है !
चुनार जिला मिर्ज़ापुर के बीचो बिच से चोर चोरी करके लेगए वह भी ठाणे से महज दस कदम दूरी से और पुलिस को कुछ पता नही चला यह कुछ हजम होने वाली बात नही है !यदि पुलिस मोहल्ले से किसी हेरोइन व्यापारी को पकड़ती तो सब राज पता चाल जाता पर पुलिस व्यहार निभा रही है
पुलिस क्यों अपराधियो के सामने इतनी लाचार, नीरस व् बेवस् है यह समझ से परे है अपुस्त सूत्रों से खबर है की अपराधी कोतवाल का जीप चलाता है अब सोचिये यदि यह सच है तो कितने शर्म की बात है इससे क्या अपराधियो का मनोबल नहीबढ़ेगा ?
आप सभी आदरणीय लोगो से निवेदन है की आप मेरी मदद करे !!