कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है
अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें Iआशु भटनागर
प्रबंध सम्पादक
कायस्थ खबर
किसी भी व्यक्ति को राजनीति में जाने के लिए उसके समाज का सहयोग चाहिए और समाज में कोई भी व्यक्ति सबसे पहले अपने भाई बंधु से मदद मांगता है उसके बाद अपने जैसे लोगों से मतलब की अपनी ही जाती के लोगो से अब जब जाती में ही एकता न हो तो राजनीति गलियारे में आप कहां से आ पाएंगे यही बात हम कायस्थ भाई बहनों को सोचना होगा की पहले अपने समाज में अपनी जाति k लोगों की मदद करिए उन्हें आगे बढ़ाए और उनसे मदद ले कर खुद भी आगे आइए
कायस्थ समाज आज भी भूत पीछे है बहुत सारे क्षेत्र में हम बस अपने घरों में सिर्फ डॉक्टर,इंजीनियर,वकील,और upsc के अलावा कुछ नहीं सोचते
उसी चीज को बार बार्कर रहे हैं
बनिया समाज की पॉपुलेशन आज हमारे बराबार ही है करीब करीब लेकिन हम बनिया समाज से बहुत पीछे हैं हमे अपने आने वाले जेनरेशन k बच्चों को ये सिखाना पड़ेगा कि मेहनत करें जिस क्षेत्र में वो करना चाहें और अब समय है कुछ अलग से सीखने सिखाने का अब वो मैथड पढ़ाई का हर जाति के लोग कर रहे हैं हम बस नहीं है इसी क्षेत्र में
विधायक ARUN KUMAR SAXENA से अनुरोध है obc reservation दे कर हमे अपंग न बनाए और हमारे बच्चों को सिखाए जाति की एकता एवम पुरुषार्थ।