
पद और मंच की चाह वालो के लिए अभाकाम में कोई जगह नहीं – डा मुकेश श्रीवास्तव
बडोदा में हुए अखिलभारतीय कायस्थ महासभा के आयोजन के बाद विरोध में उठी आवाजों के बीच अब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा मुकेश श्रीवास्तव ने अपनी बात समाज के सामने रखी है I मंच पर उठे सम्मान और मंच पर स्थान को लेकर उठे विवादों पर डा मुकेश ने कायस्थ खबर को भेजे अपने सन्देश में कहा की अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में समर्पित और कर्मठ कार्यक्रताओ की आवशयकता हैअभाकाम कभी भी ऐसे लोगो को प्रमोट नहीं करेगी जो पद या मंच के लालच में अभाकाम को दबाब में लेने की कोशिश करें I गेस्ट आफ आनर विवाद पर विवादित लोगो के इस्तीफे की मांग स्पष्टीकरण देते हुए डा मुकेश ने कायस्थ खबर को बताया की १ या २ दिन में इस पर आपको परिणाम देखने को मिलेंगे I उन्होंने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बड़ोदा अधिवेशन को सफल बताते हुए बताया की इसमें दूरगामी उद्देश्यों के लिए कई नए फैसले लिए गए है जिसकी जानकारी जल्द ही समाज को भी दी जायेगी I हालांकि इन फैसलों का असर कुछ समय के लिए कठिन लग सकता है I