बदले स्वरूप में नजर आया केन्द्रीय संगत पंगत, मुंशी प्रेमचंद जयंती पर दी श्रधांजली
बहुप्रतीक्षित जुलाई माह का केन्द्रीय संगत पंगत राज्यसभा सांसद आर.के.सिन्हा के हुमायूँ रोड आवास पर संपन्न हुआ । 31 जुलाई को ही मुंशी प्रेम चंद की जयंती होने के कारण संगत पंगत इस बार उनको समर्पित था । संगतपंगत के साथ साथ मुंशी जी को पुष्पांजलि भेंट कर उनकी जयंती भी मनायी गयीं ।कार्य क्रम में मुख्य वक्ताओं में नरकटिया गंज से पूर्व विधायक रश्मि वर्मा, गाजियावाद से अशोक श्रीवास्तव(भुकना वाले ) , नॉएडा से प्रमुख समाज सेवी राजन श्रीवास्तव , संगत पंगत मेडिकल विंग की संयोजक डा रेनू वर्मा, संगत पंगत उत्तर प्रदेश के संयोजक राकेश मंजुल उपस्थित थे I
कार्यक्रम के सभी समाज सेवियों ने पिछले एक महीने में अपने द्वारा किये गए कार्यो को बतया I सभी आगंतुको ने बड़े उत्साह के साथ वक्ताओं को सुना और समाजसेवा के लिए प्रेरित हुए ।इस बार भी एक निर्बल और ग़रीब कायस्थ की सेवा हेतु भिक्षा माँगा गया जिसमें 24000रुपया तत्काल मदद के रूप में इकट्ठा हुए ।
जयपुर से आए स्वजनों ने कायस्थ दर्शन नामक पत्रिका का भी विमोचन भी माननीय सांसद श्री आर.के सिन्हा जी के करकमलों द्वारा हुआ ।
कार्यक्रम में विशेष आकर्षण कुछ निर्बल कायस्थ महिलाओं द्वारा चलाये गए कुटीर उघोग जिसमे उनके द्वारा मसाले और पापड जैसी चीजे बना कर बेचीं जाती है रहा I सांसद आर के सिन्हा ने मंच से हो सबके मूल्य पढ़ कर बताये और लोगो से घर में काम आने वाली इन वस्तुओ को इनसे खरीदने की अपील की I
कार्यक्रम में मनोज श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव नाटी , दिल्ली से सुजीत वर्मा , ग्रेटर नॉएडा से अंजू श्रीवास्तव आदि भी मौजूद रहे