पाकिस्तानियों ने नहीं हैक की थी कायस्थवर्ल्ड.काम की वेबसाइट, डोमेन को रीन्यू ना कराने से थी 8 दिन से बंद
कायस्थखबर.काम की सफलता के बाद कायस्थ समाज में यु तो अब कई न्यूज़ पोर्टल चल रहे है लेकिन आज ऐसी ही एक न्यूज़ वेबसाइट ने गलत दावा किया की उसकी वेबसाइट पाकिस्तानी हैकर्स ने हैक कर ली थी I कायस्थ खबर इस पर काफी दिनों से नजर रखे हुए था I दरअसल ये खबर पाकिस्तानी हैकर्स के बहाने अपनी गलती को छुपाने की कोशिश मात्र है
सच क्या है ?
सच ये है की कायस्थवर्ल्ड,काम का डोमेन १२ अगस्त को २०१४ को बुक कराया गया था I जिसके बाद इसका नवीनीकरण हर साल कराना पड़ता है I लेकिन ये लगातार दूसरा साल है जब कायस्थवर्ल्ड के संस्थापक इसका नवीनीकरण समय पर कराना भूल गए I पिछले साल भी ऐसा ही हुआ था जब इसके संचालक ने इस सिलसिले में ब्रह्मम टेक्नालाजिस के सीईओ आशु भटनागर से हेल्प मांगी थी I इस साल भी यही हुआ I कायस्थ वर्ल्ड की वेबसाइट का डोमेन १२ अगस्त से २० अगस्त तक बिना नवीनी करण के रहा जिसके चलते वेबसाइट बंद थी I
यहाँ हम आपको जानकारी दे दें की ICANN के नियमो के अनुसार अगर आप तय तिथि के बाद नवीनीकरण नहीं कराते है तो वो आपको ३ हफ्तों का समय देता है जिसे रीदीमशान पीरिअड कहते है I उक्त पीरियड में डोमेन को बुक करने वाला व्यक्ति उसे दुबारा उसका नवीनीकरण करा सकता है I हालांकि कुछ केस में आपको उसके लिए नार्मल केस से ज्यदा पैसे देने पड सकते है I
नीचे हम एक screen shot दे रहे है जिसमे उक्त डेट्स लाल घेरे में दिखाई दे रही है
पहली डेट जिसे हमने अंडरलाइन किया है डोमेन को पहली बार बुक करने की डेट है I और नियम के मुताबिक़ ये हर साल इसी डेट पर अपडेट होगी I आप देख रहे होंगे इसी लिए इसकी खातान होने की अगली तिथि १२ अगस्त २०१७ है
लेकिन अगर आप अपडेटेड ओं को देखेंगे तो वो आपको बताएगा की ये डोमेन का नवीनीकरण २० अगस्त को किया गया है I जिससे वेबसाइट के हैक होने का कोई मतलब नहीं है
इसका सीधा मतलब वय्व्स्थापको के समय पर ध्यान ना रखने और लगभग 8 दिनों तक बंद रखें जाने का दोषारोपण पाकिस्तानी हैकर्स पर डालने की गलत कोशिश मात्र है I
यहाँ हम ये स्पस्ट कर दे की हमें पाकिस्तानी हैकर्स से कोई सहानभूति नहीं है लेकिन हम उनके नाम पर बिना बात अपने देश के लोगो को नहीं डरा सकते है और ऐसी बातो का सच कायस्थ समाज के लोगो को बताना हमारा काम है ताकि पाकिस्तानी हैकर्स जैसी किसी भी बात से कोई ना डरे और ना ही अपनी वेबसाइट के लिए चिंतित हो I
किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप ब्रह्मम टेक्नालाजिस के टेक्नीकल टीम को askus@brahmamtech.com पर मेल भेज कर समाधान पा सकते है I कायस्थ समाज को हम टेक्नीकल सलाह फ्री आफ कास्ट देते है I