बड़ोदा विवाद के बाद ललित सक्सेना का अभाकाम से इस्तीफ़ा
बडोदा में हुए विवाद के परिणाम आभाकाम में दिखने लगे है इसी क्रम में अभाकाम राजस्थान के राष्ट्रीय कार्य कार्नी सदस्य ललित सक्सेना ने इस्तीफ़ा दे दिया है I सोशल मीडिया पर जारी अपने सन्देश में ललित सक्सेना ने कहा
सेवामे श्रीमान राष्टीय महामन्त्री महोदय जी अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा भारत
विषय - अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा राजस्थान और राष्टीय कार्यकारिणी के पधाधिकारियो द्वारा द मनमानी करने से मन व्यथित होने के कारण मुझे पद मुक्त करने का श्रम करे
मान्यवर जैसा की आपके द्वारा मुझे राजस्थान प्रदेश प्रभारी मनोनीत किये जाने का पत्र प्राप्त हुआ और उसके बाद राष्टीय कार्य कारिणी सदस्य मनोनीत किये जाने का कोई पत्र नही के बाद भी हमने महासभा को मजबूती प्रदान की महासभा द्वारा अपनी मनमानी किये जाने से व्यथित हु इस वजह से में महासभा से अपने आप को पदमुक्त करता ह और हाल ही बड़ोदरा में कायस्थ समाज के कर्मठ कार्यकर्ता स्व एच एस लाल जी की पत्नी सविता जी को उचित सम्मान नही मिलने और लखनऊ बैठक में श्रीमान पारिया जी को उचित सम्मान महासभा द्वारा नही दिया गया था और महासभा को राजस्थान में सर्वप्रथम मजबूत करने के उद्देश्य से हमारे द्वारा बनाई कार्य कारिणी को उचित स्थान और सम्मान नही दिया गया परन्तु समाज को संघटित करने के उद्देश्य में सेवानीति नजर नही आई बल्कि स्वार्थ निति कोबड़ावा मिल रहा है और महासभा के। कुछ पधाधिकारियो द्वारा अपनी मन मर्जी कर समाज के पौराणिक पारिवारिक संघठन को तोड़ने का प्रयास कर रहे है जिससे हमारा मन बहुत व्यथित है में आज 30 -8-2016 से अपने आप को पद मुक्त करता हु
कायस्थ समाज को समर्पित युवा समाज सेवी ललित सक्सेना
राजस्थान प्रदेश संयोजक शिव सेना हिन्दुस्तान राजस्थान
प्रदेश सचिव नरेंद्र मोदी विचार मंच राजस्थान
कायस्थ खबर ने जब इस बारे में अखिल भारतीय महासभा से जानकारी ली तो उन्होंने फिलहाल इस पर कुछ कहने से मन कर दिया है हालांकि सूत्रों के अनुसार अभाकाम ने ललित सक्सेना की भावनाओं का सम्मान करते हुए उनके इस्तीफे को स्वीकार करने का मन बना लिया है