ABKM के ही फैजाबाद के पदाधिकारी ने कायस्थ खबर की खबर पर लिखा की "हमारे अवध क्षेत्र में एक कौम होती हैं " नाई " इस कौम की पंचायत मशहूर थीं , इनकी पंचायत को " नवुआ झाकड " कहा जाता था आज दुनियाँ की सबसे मानिंद कौम , सबसे पढी लिखी ,सबसे होशियार कौम भी अपनी पंचायत में झाकड करती हैं ! यदि यह न हों तो लाला की पंचायत कहाँ रह जायेगी , श्री मती सविता एस एस लाल की अनदेखी " शर्मनाक " कहीँ जायेगी , " श्रीमती मेघना जी को गेस्ट आफ आनर " देना 100% गलत था " लेकिन जब कुछ बड़ा होता हैं , तो छोटा छोटा खरोच लगता रहता हैं ! पारियां जी राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं , उनको आना चाहिए था ! उनके इस क्रिया कलाप से " ए बी के एम " को क्षति हों सकती हैं !"बहराल सफल कार्यक्रम के बाबजूद बदले इस घटना क्रम को अभाकाम का राष्ट्रीय नेतृत्व कैसे संभालता है ये देखना रोचक रहेगा I इस घटना से ही अभाकाम नेतृत्व की परिपक्वता और दिशा भी निर्धारित होगी I
मंच पर हुई उपेक्षा से सविता एस एस लाल दुखी , गेस्ट आफ आनर विवाद में ABKM बैकफुट पर, इस्तीफे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बडोदा अधिवेशन में हुई उपेक्षा से अभाकाम के लोह पुरुष स्व एस एस लाल की धर्मपत्नी सविता एस एस लाल ने अपना दुःख कायस्थखबर से व्यक्त किया I उन्होंने बताया की सारंग साहब के ज़माने से ही स्व इ एस लाल युवाओं को आगे लाने के लिए हमेशा प्रयास रत रहते थे I और वो भी उसी का अनुसरण करते हुए अभाकाम से जुडी हुई है I लेकिन इस बार हुई उपेक्षा से वो दुखी है I
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ही पूर्व पदाधिकारी रहे अरविन्द श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को भेजे अपने सन्देश में सविता एस एस लाल की उपेक्षा पर गहरा रोष जताया I और समय आने पर इसके लिए आन्दोलन भी करने की बात कही I
उधर लोकल होस्ट द्वारा अपनी पत्नी को गेस्ट आफ आनर दिए जाने के विवाद के सामने आने और लोगो द्वारा उन दोनों के इस्तीफे मांगे जाने पर ABKM में असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गयी है I कायस्थ खबर को इस मुद्दे पर धमकी और बधाई दोनों ही मिली है I कुछ लोग जहाँ इसे नैतिकता की बात कह कर उनके इस्तीफे की मांग को सही बता रहे है वही कुछ लोग धमकी के बलबूते कायस्थ खबर की आवाज़ बंद करने की कोशिश में लग गए है