मामूली मोच को व्हाट्स अप्प और फेसबुक पर गंभीर बताने वाले लोगो को आर के सिन्हा की फटकार
पैर में आई मामूली मोच को व्हाट्स अप्प और फेसबुक पर गंभीर बताने वाले लोगो को आर के सिन्हा ने फटकार लगाई है I गौरतलब है की २ दिन पहले एक कार्यक्रम के दौरान पैर फसने से राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा के पैर में मोच आ गयी थी I डाक्टर्स ने आर के सिन्हा को १ हफ्ते के बेड रेस्ट को कहा I
इसको लेकर कुछ न्यूज़ पोर्टल (कायस्थ खबर नहीं ) और व्हाट्स अप्प नेताओं में होड़ मच गयी हर कोई मोच को लेकर अपने तरह से आर के सिन्हा के करीबी होने के दावे करने लगे I ऐसे में देश भर से उनके शुभचिंतको के फ़ोन आर के सिन्हा और उनके टीम पर लगातार आने लगे I
इस पर आज सुबह आर के सिन्हा एक पोस्ट जारी कर इन सब पर अप्रसन्नता जाहिर की और ऐसे सभी लोगो को फटकार लगाईं I उन्होंने कहा "कल मैं हल्का सा फिसलकर गिर गया था और पैर में मोच आ गया था । फ़्रैक्चर नहीं था पर चोट की वजह से सूजन थी और डाक्टरों ने एक सप्ताह आराम की सलाह दी। मैं अपने नोएडा आवास आ गया। कुछ लोगों ने फ़ेसबुक और व्हाट्सअप पर मेरी तबीयत के बारे में कुछ ऐसे पोस्ट डाल दिए कि भ्रम फैल गया और सैकड़ों फोन आने लगे।.....आर के सिन्हा सांसद"
इससे पहले कल उनके टीम के राहुल कुदेशियाँ ने भी ऐसी अफवाहों को रोकने के लिए सुचना जारी की थी जिसमे कहा गया था आज दिनभर से माननीय सांसद श्री आर.के.सिन्हा जी से सम्बंधित ख़बर " right ankle waste twisted yesterday" जंगल की आग की तरह फैल गयी थी । दिनभर से पूरे उत्तर भारत के विभिन्न शहरों,क़स्बों एवं गाँवों से मुझसे जुड़े लगभग 200 लोगों का फ़ोन मेरे व्यक्तिगत नम्बर पर आया और माननीय सांसद महोदय की कुशलक्षेम पूँछी । अतः आप सभी को सूचित करना चाहता हूँ कि माननीय सांसद श्री आर.के.सिन्हा जी पूर्ण रूप से स्वस्थ्य और हस्टपुष्ट है । वह 12अगस्त से 20अगस्त तक "तिरंगा यात्रा,आज़ादी के 70साल तथा प्रधानमंत्री उज्जवाला योजना के अंतर्गत अभावग्रस्त लोगों को निशुल्क गैस वितरण कार्यक्रम " के कारण बिहार पर भ्रमण पर थे ।
7 दिन में 70 गाँव 70 स्वतंत्रता सेनानियों से मिलने की भीष्म प्रतिज्ञा माननीय सांसद महोदय ने ली थी ,जिसमें वे सफल भी रहे ।
21 अगस्त को पूज्यनीय दीदी माँ के द्वारा संचालित स्वामी परमानंद प्राकृतिक चिकित्सालय पटपण गंज दिल्ली का उद्धाटन करने जा रहे थे तभी जल्दबाज़ी के कारण उनका पैर गाड़ी में फँस गया और पैर की माँसपेशियों में हल्का सा खिंचाव आ गया है। इस वजह से चिकित्सकों ने शीघ्र स्वास्थ्यलाभ हेतु कम्प्लीट बेड रेस्ट करने की सलाह उनको दी है इसलिए माननीय सांसद महोदय किसी से न मिल रहे है और न हीं फ़ोन पर किसी से बात कर रहे है । अतः सिन्हा जी 28 अगस्त को दोपहर में होने वाली संगत पंगत में आप सभी से मिलेंगे ।
आप सभी शुभचिंतकों की शुभकामनाओं और दुआओ के लिए बहुत बहुत धन्यवाद और सभी को साधुवाद !!!
सूत्रों के मुताबिक़ अगली संगत पंगत २८ जुलाई को होगी जिसके लिए विधिवत आमंत्रण जल्द ही जारी कर दिए जायेंगे I