रविवार रहा दिल्ली एनसीआर में कायस्थों के नाम : कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद, संगत पंगत और कायस्थ वृंद ने समाज को दी दिशा
31 जुलाई रविवार का दिन कायस्थ समाज के लिए बहुत व्यस्त रहा I कायस्थ समाज को लेकर दिल्ली , गाज़ियाबाद और नॉएडा में पुरे दिन अलग अलग जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए I 31 जुलाई को नॉएडा में कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम हुआ जिसमे कायस्थ समाज के दिग्गज चिन्तक विचारक , राजनैतिक नेता ,सामाजिक नेता और व्यापार जगत से कई लोग शामिल हुए I कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद ने एक बार फिर से कायस्थ समाज के नेताओ , समाज सेवियों को एक मंच पर लाकर कायस्थों के लिए एक पूरा दिन समर्पित किया I अपने तरीके के इस अनूठे कार्यक्रम में राजनीती , समाज सेवा और व्यापार जगत से लोगो से ने हिस्सा लिया और अपनी बातें रक्खी I जिनमे राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा , समाज सेवी राजन श्रीवास्तव , महर्षि विश्विधालय के अजय श्रीवास्तव , संगत पंगत के मेडिकल विंग की संयोजक डा रेनू वर्मा एवं जनता दल यु के प्रवक्ता डा अजय आलोक जैसे नाम शामिल हुए I
समाज में संगठनो की राजनीती , आपसी मतभेद , शिक्षा और वयापार ,कायस्थ समाज में मेडिकल हेल्थ और हेल्प एवं कायस्थों में यूपी चुनावों को राजनीती को लेकर हुई परिचर्चा ने लोगो को समाज की स्थिति पर झकझोरा एवं सुझाव भी दिए I
ज़रूर पढ़े : कायस्थ खबर परिचर्चा एवं संवाद : राजनीती , शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर हुए कायस्थ गंभीर, यूपी चुनावों पर वोटो की बारगेनिंग पर जोर
31 जुलाई को शाम को राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के दिल्ली स्थित आवास पर केन्द्रीय संगत पंगत का भी आयोजन किया गया जिसमे हुए बदलाव को इस बार आये हुए सभी अतिथियों ने सराहा I वहीं पर कायस्थ समाज के लिए राजनैतिक रैली करने की चर्चा हुई I कायस्थ समाज को लेकर एक नयी पत्रिका का विमोचन किया गया I वहीं कायस्थ समाज के प्रसिद कहानीकार मुंशी प्रेमचंद को उनकी जन्मदिन पर श्रधा सुमन भी अर्पित किये
ज़रूर पढ़े :बदले स्वरूप में नजर आया केन्द्रीय संगत पंगत, मुंशी प्रेमचंद जयंती पर दी श्रधांजली
गाजियाबाद में कायस्थवृंद की मंडलीय बैठक का भी आयोजन हुआ I कायस्थ एकता के प्रतीक के रुप में “कायस्थपौध” लगाने की गम्भीर अपील के साथ “कायस्थ हित ” में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की मुहीम चलाने की बात हुई ।
इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलो द्वारा कायस्थ समाज की गहरी उपेक्षा किये जाने पर गहरी अप्रसन्नता व्यक्त की गयी।उन्होने कायस्थ समाज के ऊपर होने वाले अत्याचार व शोषण का जमकर प्रतिरोध करने एवम विभिन्न चुनावो में जमकर मतदान करने की अपील की।
ज़रूर पढ़े : बधाई : आदित्य श्रीवास्तव लायंस क्लब नॉएडा के यूथ विंग लियो क्लब नॉएडा के कोषाध्यक्ष बने
शाम होते होते कायस्थ समाज के लिए एक्खुश खबरी का भी दिन आया I ईशान म्यूजिक कालेज के प्रबंध निदेशक आदित्य श्रीवास्तव लायंस क्लब नॉएडा के यूथ विंग लियो क्लब नॉएडा के कोषाध्यक्ष बनाए गए है I कल नॉएडा के फेज २ स्थिति एक बैंकेट हाल में आयोजित समारोह में उन्हें इसका पदभार दिया गया I
कुल मिलाकर रविवार का दिन कायस्थ समाज के लिए यादगार बन कर रह गया जिसमे बारिश की बूंदों के साथ विभिन्न स्थानों पर लोग एकत्र हुए और चिंतन मनन और मनोरंजन भी किये