सिटिजन रिपोर्टर : पटना संगत पंगत में कायस्थ ज़रूरतमंद के इलाज के लिए 27 हजार रूपए ज़मा हुए , १ लाख का वादा आर के सिन्हा किया -राजेश श्रीवास्तव
14 अगस्त को अणपूर्णा भवन में आयोजित संगत पंगत में माननीय सांसद आर के सिंहा की उपस्थिति में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें बहुत सारे जरूरत मंद लोगों का काम समाज के लोगों के सहयोग से हुआ। जिसमें मुख्य रूप से कंकरबाग के रहनेवाले धर्मेंद्र जो कि प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनके 21 वर्ष के लड़के कि स्थिति अच्छी नहीं है वो 5-6 साल से लगभग बेड पर है। बेड पर ही Latrine & Urin हो जाता है उसको पता ही नहीं चल पाता है।
उसके लिए एक मेडिकल मशीन जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपये है, हाथों हाथ समाज के लोगों ने सहयोग दिया एक लाख समाज के सहयोग से एवं एक लाख माननीय सांसद आर के सिंहा ने मशीन खरीदने समय देने का वादा किया। संगत पंगत की अपील पर पहले भी धर्मेंद्र जी को कुछ लोगों ने मदद किया और आज के संगत पंगत में 27200/ रूपये जिसमें कुछ तुरंत नगद एवं कुछ लोगो ने एकाउंट में डालने हेतु एकाउंट नंबर लिया। यही तो संगत पंगत का हमलोगों का मकसद एवं उद्देश्य है। लोगों में एक दूसरे के लिए मदद की भावना।
नरेंद्र नाथ श्रीवास्तव ने अपना अंगदान करने हेतू आवेदन दिया। उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है उनकी बिटिया की पढ़ाई हेतु 5 सेमेस्टर की पढ़ाई हेतु राशि देने का आश्वासन माननीय सांसद महोदय ने किया। कितने लोगों को हर महीने स्कॉलरशिप दिया जाता है। पैसे के अभाव में सही जानकारी प्राप्त होने पर कोई पढ़ाई से वंचित नहीं हो सकता है। यही संगत पंगत है। और भी लोगों के समस्या का समाधान किया गया।
जय हिंद.......जय चित्रांश
सिटिजन रिपोर्टर राजेश श्रीवास्तव की पोस्ट से
आप भी सिटिजन रिपोर्टर बन सकते है अपने आस पास हुई कायस्थ समाज से जुडी घटनाएं हमें kayasthakhabar@gmail.com पर मेल करे I