अभाकम बड़ोदा बैठक : क्या १ मंच १ पद के घेरे में आ सकते है राष्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव ?
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की बड़ोदा बैठक में १ मंच १ पद के मुद्दे पर अभाकाम pariya गुट के राष्ट्रीय संयोजक डा अरविन्द श्रीवास्तव पर भी सवाल खड़े हो गए है I सूत्रों की माने तो डा अरविन्द पिछले कई बैठको से अभाकाम की बैठकों में शामिल नहीं हो रहे है I और अभाकाम के साथ साथ कायस्थ वृंद के भी राष्ट्रीय संयोजक है I ऐसे में उनके रोल को लेकर अभाकाम में पहले भी सवाल उठते रहे हैनाम ना छापने की शर्त पर एक नेता ने डा अरविन्द पर उनकी भूमिका पर इलज़ाम लगाए हुए पूछा की आखिर एक ही आदमी दो जगह राष्ट्रीय संयोजक कैसे हो सकता है I वही दूसरी और डा अरविन्द पर पहले भी कायस्थ वृंद के बहाने लोगो को दुसरे संगठनो से अखिल भारतीय कायस्थ महाभा में एंट्री दिलाने के इलज़ाम लगते रहे हैगौरतलब है की कायस्थ वृंद में पिछले दिनों उठे विवाद में कई लोगो ने बात कहीं थी की कायस्थ वृंद दरअसल पीछे के दरवाज़े से अखिल भारतीय कायस्थ महा सभा के लिए काम कर रहा है जिसमे धीरेन्द्र श्रीवास्तव को बड़ी सफाई से मुख्य समन्यवयक के तोर पर चेहरा बनाया हुआ है लेकिन पिछले कुछ समय से धीरेन्द्र श्रीवास्तव जिस तरह से शांत हो गए हैं उससे ऐसी बातो को काफी बल मिला हैअब देखना ये है की बड़ोदा में उठे १ मंच १ पद के लिए डा अरविन्द क्या अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को छोड़ेंगे या कायस्थ वृंद ? वही लोगो ने १ मंच १ पद पर बोलते हुए कहा की जब १ मंच १ पद की बात हो रही है तो अभ्काम में १ परिवार १ पद पर बात क्यूँ नहीं हो रही है आखिर क्या कारण है की गेस्ट आफ आनर विवाद में भी इस्तीफे ना होने पर लोगो अलग तरीके की चर्चाये है