संगत पंगत के राजस्थान संयोजक कुलदीप माथुर की दादी के निधन पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने दुःख जताया ,राजस्थान प्रभारी अनिल माथुर कोलारी ने भेजा शोक सन्देश
अखिल भरतीय कायस्थ महासभा के राजस्थान प्रभारी श्री अनिल माथुर की अध्यक्षता में जोधपुर कायस्थ महासभा की बैठक हुई । इस बैठक में संगत पंगत के राजस्थान संयोजक , कोटा के कुलदीप माथुर की दादी जी के निधन पर दुःख व्यक्त किया गया।राजस्थान प्रभारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा अनिल माथुर कोलरी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री एके श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ शरत सक्सेना , राष्ट्रीय सचिव/प्रवक्ता/युवा प्रभारी राष्ट्रीय मनीष श्रीवास्तव, सुनील माथुर, कमलेश माथुर,डॉ ऋषि माथुर, समेत अनेक लोगो ने शोक सन्देश भेजा है।