८ दिन बाद भी गेस्ट आफ आनर विवाद में शामिल पति पत्नी का इस्तीफ़ा नहीं – ABKM पारिया गुट में के पद के मोह पर उठे सवाल
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के बड़ोदा सम्मलेन के ८ दिन बाद भी गेस्ट आफ आनर विवाद में शामिल पति पत्नी का इस्तीफ़ा नहीं हो पाया है I इसे ABKM पारिया गुट के राष्ट्रीय महामंत्री की जिद कहा जाए या ABKM पारिया गुट में योग्य लोगो की कमी कि सीधे लाभ के आरोपी रहे लोग भी पद पर अब तक जमे हुए है I८ दिन से कायस्थ समाज इस विवाद में शामिल लोगो के इस्तीफे मांग रहा है लेकिन जिस तरह की बातें इस मामले में राष्ट्रीय महामंत्री कह रहे है इससे कायस्थ समाज में बस एक ही सवाल है की क्या वाकई हमारे समाज के नेताओं में पद इतने महत्वपूर्ण है की उन्हें छोड़ने में इतना समय लग रहा है जबकि लोग हमारे समाज के महान नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्व श्री लाल बहादुर शास्त्री के उदाहरण देते नहीं थके की कैसे उन्होंने मात्र एक रेल दुर्घटना के होने पर अपना इस्तीफ़ा भारत सरकार को भेज दिया था Iलेकिन शायद इसे बक्त का बदलाब कहे या कायस्थ समाज और संगठनो में नैत्तिकता की कमी की अब हमारे लोग स्वत तो दूर की बात है लोगो के सवाल उठाने पर भी इस्तीफ़ा ना देने पर अड़े हुए है I कई लोग तो दबी जुबान में ये भी कहने लगे है की कायस्थ संगठनो में राजनैतिक दलों की भाँती अब पद योग्यता पर नहीं पर गुटबाजी और पैसे के बल लिए जाते है इसी लिए ऐसी बातों को लेकर कोई इस्तीफ़ा नहीं होता वही ak श्रीवास्तव गुट के राष्ट्रीय सचिव /प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव ने abkm के नाम पर अवैध सम्मलेन और नियुक्तियों की बात कही हैपारिया गुट के बागी mbb सिन्हा ने भी गंभीर आरोप लगाए हुए कहा है कि वर्तमान परिस्थिति में संगठन आदर्शवादियों के हाँथ में नहीं, तिकड़म बाजों के हाँथ आ गई जहाँ समाज तो पीछे चला गया और तथाकथित सामाजिक रहनुमाओं के चहरे चमक उठे. अब महासभा चिटफण्ड कम्पनी की तरह चल रही है लो और भागो. धन को दुगुना करने के लोभ में पैसा लगाते लोग और बड़े ओहदे तथा कायस्थ रत्न पाकर आत्ममुग्ध लोग Iलोग यहाँ पदों का इस्तेमाल राजनैतिक प्रभाव बढाने के लिए करने के लिए आते है तो क्यूँ ऐसी बातो को सोचे I ऐसे में यक्ष प्रशन ये भी खड़ा हो गया है की क्या वाकई अब कोई संगठन सच में कायस्थ समाज का प्रतिनिधित्व करता भी है या सिर्फ ये सब अब हवाई दावे है Iक्योंकि आज के दौर में कोई भी कायस्थ संगठन इस स्थिति में नहीं की वो कायस्थ समाज को अन्य समाज की तरह किसी मुद्दे पर एक कर सके या उनको लेकर राजनैतिक परिद्र्शय में कोई सौदेबाजी भी कर सके I ऐसे में इस्तीफे के बहाने ही सही संगठनो की कायस्थ समाज के प्रति प्रतिबधता पर सवाल खड़े हो रहे है और लोग अब दुबारा से इनकी तरफ से उदासीन होने लगे है
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
