जिन्होंने तुम्हे गाली दीं, धमकी दीं एसा उन्होंने क्यों किया इस पर विचार करके तो देखो । क्या वे पहले से तुम्हारे वारे में ऐसा व्यवहार रखते थे ? नहीं ये परिस्थितियां किसने पैदा की किसी और ने नहीं उसके जिम्मेदार भी आप और आपका नकारात्मक व्यवहार ही निकलेगा ।इस पर कायस्थ खबर बस इतना ही विश्विमोहन कुलश्रेष्ठ को कहना चाहता है की अगर किसी संगठन का सच छापना गुनाह है तो ये गुनाह हम करते रहेंगे I अगर आपके फक्शन के कार्यक्रम की बातों को लिखना गुनाह है तो वो हम करते रहेंगे I कायस्थ खबर उस बड़ोदा फंक्शन की खबर का लिख एक बार फिर से दे रहा है जिसके बाद विश्विमोहन कुलश्रेष्ठ ने अपना आपा खो दिया था I ज़रुर पढ़े : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का सम्मेलन बड़ोदरा में संपन्न, खट्टे मीठे अनुभवों ने समाज को एक तो किया मगर विवाद भी साथ आये इसके लिए अगर सारे संगठन भी खिलाफ हो तो कोई बात नहीं I कायस्थ खबर संगठनो की झूठी प्रचार कहानियां छापने के लिए नहीं है I अगर आप अच्छा काम करोगे तो आपको अच्छा कहा जाएगा और कहीं कोई गलत बात होगी तो उसे गलत भी कहा जाएगा I ज़रुर पढ़े ; मंच पर हुई उपेक्षा से सविता एस एस लाल दुखी , गेस्ट आफ आनर विवाद में ABKM बैकफुट पर, इस्तीफे पर अभी तक कोई निर्णय नहीं गौरतलब है की पारिया गुट के विश्व विमोहन कई दिनों से फ़ोन पर गाली और घर आकर मारने की धमकी देने जैसे आरोपों पर घिरे है I विश्विमोहन कुलश्रेष्ठ पर जनवरी में फैजाबाद की दुर्घटना में मारे गए कायस्थ युवक के परिवार को ५०००० रूपए की घोषणा करके पैसे नहीं पहुंचाने का भी आरोप है I जिसमे बारे में अब जाकर उन्होंने कहा की परिवार ने पैसे लेने मना कर दिया I हालांकि वो अब तक परिवार के मन करने या परिवार के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके है
अगर सच बोलने , और संगठनो के घोटालो का सच लाना गुनाह है तो हम गुनहगार है
कायस्थ खबर पर के आशु भटनागर को फ़ोन और धमकी और गाली देने के मामले अब जाकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के राष्ट्रीय महामंत्री विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने अपना व्यू दिया है I
एक ग्रुप में विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ ने आशु भटनागर को लिखा