कानाफूसी : क्या २० दिन में भी पति पत्नी के इस्तीफे ना ले पाने वाला पारिया(विव्श्विमोहन ) गुट भोपाल में कायस्थ समाज की एकता के लिए अपनी महत्वाकांक्षा को छोड़ेगा ?
जब से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सर्वमान्य अध्यक्ष कैलाश नाथ सारंग ने २५ तारीख को भोपाल में प्रस्तावित बैठक में अपना पद छोड़ने के संकेत दिए है और महासभा के सभी गुटों को एक होने के लिए आमंत्रित किया है I तब से कायस्थ समाज में रोज नयी कहानियाँ सामने आ रही है
कायस्थ खबर ने जैसा की पहले भी खबर दी की कैलाश सारंग के पद छोड़ने की दशा में उनका उत्तराधिकारी कौन होगा ये एक बड़ा सवाल होगा I क्योंकि क्या ak श्रीवास्तव और पारिया गुट के लोग किसी नए नाम पर एक हो सकते है ?
ऐसे में बड़ा सवाल ये आ रहा है की क्या गेस्ट आफ आनर विवाद में आरोपी पति पत्नी का इस्तीफ़ा तक ना ले पाने वाले परिया गुट के राष्ट्रीय महामंत्री खुद अपने पद को छोड़ने का मोह छोड़ पायेंगे ?
क्या अखिल भारतीय कायस्थ मह्सभा वर्तमान में मौजूद सभी लोग एक साथ आने और कायस्थ समाज हित में अपनी महत्वाकांक्षा को लगाम लगायेनेग या फिर २५ तारीख को एक बार फिर समाज ठगा जाएगा ?
क्योंकि अब तक जो लोग कैलाश सारंग पर पद से ना हटने का आरोप लगाते रहे है , आज उनके सामने ये साबित करने का समय आ गया है की उन्हें भी पद का कोई मोह नहीं है और अगर कायस्थ समाज के लिए उनके वर्तमान पदों को उन्हें छोड़ना पड़े तो वो २५ सितम्बर को भोपाल में पीछे नहीं हटेंगे I
बाकी समाज के लोगो में २५ सितम्बर को होने वाली बैठक के लिए जबरदस्त उत्साह भी है और उम्मीद भी बस अब देखना ये बाकी रहेगा की सारंग गुट की पहल पर AK श्रीवास्तव और पारिया गुट कंप्रोमाइज करेंगे या महत्वाकांक्षा की ये गुटबाजी ऐसे ही चलेगी