
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा लखनऊ ने किया वॉइस ऑफ़ इंडिया किड्स की प्रियांशी श्रीवास्तव का सम्मान
कायस्थ खबर डेस्क I लखनऊ के यू. पी. प्रेस क्लब में वॉइस ऑफ इंडिया में लखनऊ का नाम गौरवान्वित कर के आई शहर का सितारा प्रियांशी श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं अंश वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा प्रेस क्लब में सम्मानित किया गया।A.B.K.M.की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती नीरा सिन्हा वर्षा, महामंत्री श्रीमती प्रवीन श्रीवास्तव एवं नगर अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना द्वारा सम्मान पत्र एवं पुष्प गुच्छ के साथ ही माला पहन के स्वागत किया । अंश वेलफेयर फाउंडेशन की संस्थापक/अध्यक्ष श्रद्धा सक्सेना ने माला पहन के एवं मोमेंटो देकर प्रियांशी को सम्मानित किया।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

कायस्थ संगठनों के कार्यालयों का जिलावार पता और उनके पदाधिकारियों का कांटैक्ट नंबर व पता प्रकाशित करें । जिससे लोग अपने निकट के संगठन और उसके पदाधिकारियों से जुड़ सकें/ संपर्क कर सके ।