आज तक के सर्वे में बीजेपी बहुमत के करीब, कायस्थ समाज के नाम पर बनी पार्टियों से कई सवाल
२०१७ के यूपी चुनावों को लेकर "आज तक" का पहला सर्वे आ गया है ओपिनियन पोल में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरती दिख रही है. बीजेपी को 170 से 183 सीटें मिल सकती हैं. इसके साथ ही बीजेपी बहुमत के करीब दिख रही है लेकिन बहुमत तक पहुंचती नहीं दिख रही. दूसरे स्थान पर बीएसपी आती दिख रही है. बीएसपी को 115 से 124 सीटें मिलती दिख रही है. यूपी में अभी सत्तारूढ़ सपा तीसरे स्थान पर खिसकती दिख रही है. उसे 94 से 103 सीटें मिलती दिख रही है. कांग्रेस को 8 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य के खाते में 2 से 6 सीटें जाती हुईं दिख रही है Iऐसे में कायस्थ समाज के पार्टियों का नाम लेकर जो १ साल से शोर मचाये हुए है उनकी भी अग्नि परीक्षा की घडी आ गयी है I उनसे भी सवाल पूछे जाने चाह्यी की आखिर वो किस पायदान पर खड़े है I आखिर कायस्थ समाज के नाम पर उन्होंने अब तक क्या पालिसी तय करी है ?क्या है इनके चुनाव लड़ने की रणनीति ?कायस्थ समाज की पार्टी होने का दावा करने वाले रणबांकुरो का अब कायस्थ अपनी स्थिति को साफ़ करने का समय आ गया है I आखिर कितनी सीटो पर इनकी प्रभावी भूमिका है ? या फिर ये सभी पार्टिया सिर्फ सोशल मीडिया पर ही शेर बनी हुई है I वस्तुत नाम मात्र को पंजीकृत इन दलों के नेताओं को अब ये स्पस्ट भी करना होगा की इनके पास कायस्थ समाज की की किन समस्याओं को लेकर ठोस योजनाये है ?नाकाम होते संगठनो की प्रभाव खोती भूमिका कायस्थ समाज के संगठनों पर भी सवाल खड़े हो रहे है आखिर इन संगठनों की चुनावों में कायस्थ समाज में क्या स्थिति है , क्या कायस्थ समाज इनसे संचालित भी हो रहा है या फिर ये भी समाज के बीच अपना प्रभाव खो चुके है I परिवार वाद से ग्रसित कुछ संगठनो ने जिस तरह से समाज के नाम पर संगठनों को अपनी निजी दुकानों में तब्दील कर दिया है और अपनी ही पत्नियों को सम्मान दे दिया है उससे भी कायस्थ समाज इनकी बातें सुनने को इनकार कर रहा है I ऐसे ही एक संगठन के बाद उठे सवालों के बाद पेशे से डाक्टर एक कायस्थ युवा ने कायस्थ खबर को बताया की ऐसे कायस्थ संगठनो की ऐसी ही बातो की वजह से हम लोग इन पर यकीन नहीं करते है और इनके हिसाब से वोट देने का तो मतलब ही नहीं बनता हैऐसे में २०१७ के चुनावों पर आज तक के सर्वे ने और भी रोचक बना दिया है और कायस्थ समाज की स्थिति पर आने वाले दिनों में क्या दावे होंगे इस कायस्थ खबर पूरी नजर रखेगा
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
