
लखनऊ उत्तरी से मनोज श्रीवास्तव के चुनाव लड़ने पर नवनीत श्रीवास्तव ने उठाये सवाल ? कायस्थ प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को कमज़ोर करने की साजिश का आरोप, कायस्थ संगठनो की चुप्पी पर उठे सवाल
लखनऊ उत्तरी से मनोज श्रीवास्तव के चुनाव लड़ने पर कायस्थ चित्रगुप्त महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवनीत श्रीवास्तव ने सवाल उठा दिए है I उन्होंने मनोज श्रीवास्तव पर बसपा के कायस्थ प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव को कमज़ोर करने की साजिश का आरोप लगाया है I जानिये नवनीत श्रीवास्तव ने क्या अपील की हैआदरणीय,मनोज जी(अध्यछ-राष्ट्रव्यापी जनता पार्टी) आप लखनऊ उत्तरी छेत्र से 2017 में चुनाव लड़ना चाहते है,लोकतंत्र में सभी स्वतंत्र है,लेकिन मेरी व्यक्तिगत सोच है कि ये फैसला आपका गलत है,,उस सीट पे पहले से 1 कायस्थ प्रेत्यशी है,अजय जी,,बेहतर होगा यदि आप उत्तरी और मध्य को छोड़कर किसी अन्य स्थान से चुनाव लड़े,जहाँ कायस्थ प्रेत्यशी न हो,,अभी इन दोनों को छोड़कर सभी खाली है,,वोट बटेगा नही,,और लखनऊ में सभी सीटों में कायस्थ अधिक है- सर्वाधिक मध्य में है,जहां राजीव श्रीवास्तव जी लड़ रहे है,,- जय चित्रगुप्त जय चित्रांश--- कायस्थ समाज जिंदाबादऐसे में लखनऊ उत्तरी को लेकर कायस्थ संगठनो की चुप्पी पर सवाल उठ गए है I लखनऊ में यु तो छोटे बड़े २० से ज्यदा संगठन हैं लेकिन अब कौन किस के साथ जाएगा ये एक बड़ा सवाल हो गया है I इधर इस पर अभी तक मनोज श्रीवास्तव ने भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है I
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
