करवाचौथ स्पेशल : कायस्थ समाज २४ मिनट अपने समय में से समाज को दे ताकि विवादित संगठन उसनके समय और पैसे से अपनी पत्नियों को पद और सम्मान दिला सके
अजी सम्पादक जी महाराज,
एक नया प्रोपेगैंडा सर्वानंद सर्वज्ञानी के सामने आया है की विवादित संगठन एक पदाधिकारी ने कायस्थ समाज से अपील की है कि यदि हम सब अपनी व्यस्त दिनचर्या के 24 घंटो में सिर्फ 24मिनट नियमित अपने समाज या संगठन को दे तो किसी भी कार्यक्रम या अभियान को असफलता से बचाया जा सकता है।इतना सुनते ही सर्वानद को सर्व आनंद की अनुभूति होने लगी हमने अपनी धर्म पत्नी को इसकी जानकारी दी ही थी कि उसने तरंत हम पर जबाब मारते हुए कहा क्यूँ नहीं ये बेचारे संगठन वाले कितने अच्छे लोग है जो अपनी पत्नियों को इस बहाने गेस्ट आफ आनर दिला रहे है और समाज को २४ मिनट देकर अपना फायदा उठा रहे है और लोग हैं की इनके इस्तीफे मांगे जा रहे है अरे इन्हें तो पत्नी सेवक का सर्वोच्च सम्मान मिलना चाह्यीइतना सुनते ही हमारा माथा ठनक गया , हमने हँसते हुए कहा आज तक पहली पत्नी को किसी ने कुछ नहीं दिया मुमताज भी शाहजह की ८ वी पत्नी थी तब ताज महल बनाया , लेकिन भाई बात तो सही है , आखिर कल करवा चौथ भी तो है कायस्थ नेताओं को अपनी पत्नियों को कुछ गिफ्ट भी देना ही होता होगा I तो ऐसे ही गिफ्ट की घोषणा कर देते होंगे की इस बार तुम्हे फलां भारतीय महासंस्था का महिला अध्यक्ष बनवा देंगे या अबकी बार तुम्हे ये सम्मान दिलवा देंगे I वो बात अलग है ऐसे सपने दिखाते दिखाते एक बार ऐसे ही एक नेता अपनी पत्नी को जेल तक भिजवा दिए अरे भाई दोनों साथ ही गए थे I और एक भाई तो पूरा ट्रस्ट ही अपनी पत्नी बेटी और बाकी रिश्तेदारों के साथ मिलकर बना लिए थे खैर विवाद हुआ था तो ट्रस्ट भंग हुआ और अब वो को नया पेड़ लगाए हुए है जिसमे फिर से वही खेला चल रहा हैखैर नेताओं की बात चली है तो राजनीती और समाज सेवा में जेल बेल सब जायज है , हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी जेल गए थे , लोक नायक जयप्रकाश नारायण भी जेल गये है तो क्या हो गया अगर हमारे नेता भी जेल चले गये I लेकिन अगर कोई साधारण आदमी जेल चला गया है तो उसका ये लोग किसी स्ट्रिंगर के साथ मिल कर बहिष्कार की मुहीम चलवा देंगे I अभी इतना सोच ही रहे थे की पत्नी ने टोका क्या लिख रहे हो देखा नहीं पिछले दिनों ऐसी ही बातें करने पर एक पोर्टल वाले को ये विवादित नेता मुक़दमे करने जा रहे थे , हम मुस्कुराए , सर्वज्ञानी जो ठहरे , और बोले भाग्यवान जो खुद जेल में रह चुके हो , संगठन के चलते कोर्ट में चक्कर काट रहे हो वो आम आदमियों को उसी की धमकी देंगे ना , ताकि कोई भी आम आदमी इनसे डरा रहे है और ये अपने परिवार वाद को बेख़ौफ़ पार लगा सकेखैर हमारी धर्म पत्नी ने फिलहाल हमको कल के करवाचौथ की खरीदारी के लिए अल्टीमेटम दे दिया है की ये सब कायस्थ समाज की बातें छोडो इनसे कुछ नहीं होना , तुम चाहे लाख कलम घिस लो यहाँ ऐसे ही लोग अपनी पत्नियों को पद देने वाले लोग कायस्थों को भरमाते रहेंगे I तुम हमारे लिए शापिंग करवाओ Iतो भाई सर्वानंद सर्वज्ञानी तो चले अपनी धर्मपत्नी को करवाचौथ की शापिंग कराने , फिर मिलेंगे तब तक आप नेताओं के २४ मिनट के सन्देश से उत्साहित होते रहे और कायस्थ समाज की एकता के सपने देखे Iआपका अपना
सर्वानंद सर्वज्ञानी