देशहित में साथ खड़े हुए कायस्थ : शालिनी सिन्हा दे रही हैं नोट बदलने की लाइन में लगे लोगो को चाय एवं नाश्ता
कायस्थ खबर ब्यूरो, दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोट बंदी के बड़े फैसले को जहाँ देश की अर्थवयवस्था को बदलने वाले मास्टर स्ट्रोक के तोर पर देखा जा रहा वही विपक्षी दल इसकी आलोचना करने से भी बाज़ नहीं आ रहे है I लेकिन अब जनता में से ही ऐसे साधारण लोग प्रधान मंत्री की इस पहल में आगे निकल कर आ रहे है जिनका कोई सोच भी नहीं सकता था
ऐसा ही एक नाम है होम मेड केक एवं चाकलेट्स का व्यापार करने वाली शालनी सिन्हा का I जी हाँ शालिनी ने १३ तारीख से अपने कुछ साथियो के साथ मिल कर इस कार्य को अंजाम दिया I शालनी अब तक lakshmi नगर के विकास मार्ग पर Bank of Baroda,SBI एवं ING Vysya Bank में समाज के लोगो की असुविधा को देखते हुए चाय और पानी की ब्यवस्था कर चुकी है
कायस्थ खबर से विशेष बातचीत में शालिनी ने बताया की उनका औसतन इस काम में ४ से ५ हजार तक खर्चा हो रहा जिसे वो अपनी एक मित्र के साथ मिल कर कर रही है I उन्होंने नरेंद्र मोदी जी की इतने बड़े फैसले को लेने की तारीफ़ करते हुए कहा की जब वो देश हित में इतना बड़ा कदम उठा सकते है तो हमें ऐसे कार्य करने में क्यूँ पीछे रहना चाहए I अगर हम साधारण लोग ऐसे कार्य करेंगे तो एक दुसरे के साथ भी खड़े होंगे और देश को आगे बढने में सहायता करेंगे
अगर आप भी अपने क्षेत्र में ऐसा ही कुछ प्रयास कर रहे है तो अपनी जानकारी कायस्थ खबर को 9654531723 पर को भेजिए हम उसे सबके सामने लायेंगे