
पी एम् के नोटबंदी के फैसले का बीजेपी सांसद और कायस्थ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने किया समर्थन
कायस्थ खबर ब्यूरो I पीएम मोदी द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले का बीजेपी सांसद और कायस्थ नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने समर्थन किया है। बता दें कि केंद्र के ज्यादातर फैसलों पर शत्रु खिलाफ ही जाते दिखे हैं लेकिन इस बार उन्होंने केंद्र सरकार और बीजेपी का भरपूर समर्थन किया है। शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए कहा है कि 'कालेधन को रोकने के लिए पीएम मोदी ने सही वक्त पर सही फैसला लिया है। मोदी का ये कदम कालेधन के खिलाफ उठाया गया एक साहस और बुद्धिमानी से लिया गया कदम है।शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कालेधन को रोकने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वो देश हित में है। अभी लोगों को इससे दिक्कत हो रही है, क्योंकि कैश फ्लो कम हो गया है। लेकिन आगे जाकर इसके नतीजे अच्छे ही निकलेंगे। हमारी अर्थव्यवस्था पटरी पर आएगी. पीएम मोदी ने देश हित में ये फैसला लिया है, कुछ दिन कि दिक्कतों के लिए उन्हें दोषी या जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है।
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
