हर कायस्थ पैदा होने के साथ कायस्थ संगठन का सदस्य है- संगठनों के सदस्यता शुल्क लेने पर संगत पंगत में बोले आर के सिन्हा
कायस्थ खबर I हर कायस्थ पैदा होने के साथ कायस्थ संगठन का सदस्य है उसके लिए किसी शुल्क लेने जैसी बातें नहीं होनी चाह्यी I ये कहना है राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा का I संगत पंगत दिल्ली में बोलते हुए आर के सिन्हा ने कायस्थ समाज में सदस्यता शुल्क और संगठनों की आपसी खीच तान पर बोलते हुए ऐसे कार्यो से दूर रहने को कहा I संगत पंगत के बारे में बताते हुए आर के सिन्हा ने कहा की ना तो हमने इसे कहीं पंजीकृत कराया है ना ही हम इसके लिए कोई शुल्क लेते है I हाँ मुद्दों के आधार गरीबो की मदद या इलाज के लिए संगत पंगत में ज़रूर पैसे जमा किये जाते है और लोगो की मदद की जाती है
बिहार से आये चंपारण के पूर्व विधयाक दिलीप वर्मा भी संगत पंगत के इस अंदाज से प्रभावित हुए बिना ना रह सके I उन्होंने बताया की कैसे वो समाज के लोगो की मदद के चलते ही कई दशको से चंपारण से विधयाक रहे I इस अवसर पर भोपाल के पूर्व विधायक शैलेन्द्र प्रधान भी आर के सिन्हा की बातो से सहमत दिखे I
मेडिकल टीम की तरफ से डा रेनू वर्मा ने लोगो को सिर्फ पदों को लेकर भूख पर लताड़ते हुए समाज के लिए काम करने को कहा I उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा की संगत पंगत से जुड़े अधिकाँश संयोजक सितम्बर में आर के सिन्हा जी के जन्मदिन पर तो बधाई देते नजर आते है लेकिन बात में ज़मीनी कामो के लिए उतने समर्पित नहीं दीखते I
राजन श्रीवास्तव ने अपने कार्यो को बताते हुए सबसे कायस्थ समाज के लिए एक होने को कहा I इस अवसर पर रत्ना सिन्हा, बस्ती से राजेश श्रीवास्तव , अखिल भारतीय कायस्थ मह्सभा के प्रवक्ता मनीष श्रीवास्तव , सुजीत कुमार , शालिनी सिन्हा, प्रशांत सिन्हा आदि मौजूद रहे I कार्यक्रम का संचालन संजीव सक्सेना ने किया