Home » मुख्य समाचार » आई स्पोर्ट आरके सिन्हा अभियान और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की कायस्थ स्वाभिमान यात्रा उत्तरप्रदेश में 21दिसम्बर से

आई स्पोर्ट आरके सिन्हा अभियान और अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की कायस्थ स्वाभिमान यात्रा उत्तरप्रदेश में 21दिसम्बर से

कायस्थ खबर  एडवोटोरियल I कायस्थ स्वाभिमान यात्रा के संयोजक मनीष श्रीवास्तव (राष्ट्रीय संयोजक -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भारत और आई स्पोर्ट आरके सिन्हा अभियान) ने चेंतना यात्रा के बारे में बताया कि-आने वाले 21 दिसम्बर 2016 को झाँसी से इस यात्रा को कायस्थ शिरोमणि हरी झंडी देगे। कायस्थ स्वाभिमान यात्रा में अगले 2महीने के लिए उत्तर प्रदेश के लगभग सभी स्थापित चित्रगुप्त मंदिरों और जनपद मुख्यालयो में यह यात्रा जायेगी । वहां के चित्रगुप्त मंदिरो के वर्तमान स्तिथि का आकलन करेगी।अगले कुछ महीनो में मन्दिरो के जिरोधार और रंग रोगन के प्राथमिक कार्य के लिए स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर कमेटी से संवाद  स्थापित करके भगवान् चित्रगुप्त मंदिर की वर्तमान स्तिथि में सुधार के लिए कोशिश करेगी। इस दौरान सभी चित्रगुप्त मंदिरो पर प्रोजेक्टर के द्वारा भगवान् चित्रगुप्त,कायस्थ महापुरुष स्वामी विवेकानंदजी, नेताजी सुभाष चंद्र बोष, राजेंद्र बाबु, लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरषो के बारे में बतायेगी और कायस्थ समाज को जागृत करने का कार्य करेगी।भगवान् चित्रगुप्त महिमा का वर्णन करेगी। इसके अलावा मंडल मुख्यालयो पर समस्त जनपद के कायस्थ उत्पीड़न की घटना, कायस्थ समाज के लोगो के शादी सबंधित बायोडाटा,कायस्थ समाज के जरूरत छात्रो का डाटा, जॉब सम्बन्धित बायोडाटा, बिजनेश सम्बन्धित बायोडाटा और राजीनितिक इक्छुक लोगो के डाटा जैसे विधानसभा और नगरपालिका में लड़ने वाले कायस्थ समाज के लोगो का डाटा तैयार करेगी। सभी राजनितिक रूप से इक्छुक लोगो के बीच बैठकर एक मजबूत राजनितिक और सामाजिक रूप तैयार किया जा रहाहै । यह यात्रा एक प्रयास होगा कायस्थ समाज की राजनितिक और सामाजिक स्तिथि मजबूत हो। इस यात्रा वाहन में सम्बधित मंडल के कायस्थ समाज के लोग और सम्बधित जिला के लोग रहेंगे। प्रथम चरण के लिए बुन्देलखण्ड संयोजक के रूप में अमित श्रीवास्तव और प्रमोद श्रीवास्तव इस जिमेवारी को करेगे। बस्ती और गोरखपुर मंडल की जिमेवारी abkm के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा , आजमगढ़ मंडल की जिमेवारी सूरज श्रीवास्तव्, लखनऊ मंडल की जिमेवारी सन्दीप श्रीवास्तव , बलदाऊ श्रीवास्तव् और आशीष श्रीवास्तव को दी गई है ।इन दिनों कायस्थ सम्मेलन और कार्यशाला का भी मंडल मुख्यालयो पर आयोजन होगा । अलग अलग जगह जैसे लखनऊ 12जनवरी, गोरखपुर 12फरवरी, कानपूर, इलाहाबाद,मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद,बरेली,मुरादाबाद,नोएडा, गाजियाबाद,बनारस, बस्ती, फैजाबाद, सहारनपुर । इस यात्रा के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1800 200 2111 स्थापित किया गया है। यह यात्रा राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा  के प्रेंरणा और संरक्षण में किया जा रहा है। इस कायस्थ स्वभिमान यात्रा के पूरे 2 महीने का पूरा व्योरा वेबसाइट और सोशलमिडिया के द्वारा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगा।इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मॉनिटरिंग सेंटर नोएडा सेक्टर 63 में बनाया गया है। दूसरे चरण में गुजरात में , तृतीय चरण में राजस्थान ,चतुर्थ चरण में मध्यप्रदेश, पंचम चरण में बिहार में यह कायस्थ स्वाभिमान यात्रा का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान में कोई भी चंदा या सदस्यता शुल्क नही लिया जायेगा ।मंडल और जिला लेवल पर आपसी सहयोग से कायस्थ समाज इस स्वाभिमान यात्रा को करेगा । इस स्वाभिमान यात्रा के प्रथम चरण का प्रचार वाहन और प्रचार सामग्री राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा द्वारा दिया जा रहा है। सभी कायस्थ बंधू से यात्रा वाले दिन उस जिले के कायस्थ समाज चित्रगुप्त मंदिर पर उपस्तिथि दर्ज करे और सहयोग के रूप में कलम दवात जरूर भेट करे ।    

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*