बसपा प्रत्याशी अमित को बड़ा झटका :१८ दिसम्बर के कार्यक्रम को लेकर ABKM पारिया गुट का स्थानीय नेत्रत्व नाराज, मुकेश श्रीवास्तव के चहेते सुमित श्रीवास्तव को बैठक में हटाया गया, होगा कार्यक्रम का विरोध
कायस्थ खबर ब्यूरो I स्थानीय नेताओं को दरकिनार कर बसपा प्रत्याशी अमित श्रीवास्तव के समर्थन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट के राष्ट्रीय नेत्रत्व को बहुत नुक्सान देने जा रहा है I कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार खुद को पारिया गुट के राष्ट्रीय युवा सचिव बताने वाले सुमित श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव को मुख्य अतिथि बना कर ABKM के नाम पर एक संगोष्ठी का आयोजन १८ दिसम्बर को इलाहबाद में करने की घोषणा की I जिसमे इलाहाबाद की जिला अध्यक्ष / महिला अध्यक्ष /मेडिकल विंग के अध्यक्ष को सुचना तक नहीं दी गयी I विवाद तब और भी गहरा गया है जब जारी हुए कार्ड में किसी भी पदाधिकारी का ना तो नाम था और ना ही सुचना दी गयी I
इसके जबाब में कल अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पारिया गुट की इलाहाबाद यूनिट ने मेडिकल विंग के अध्यक्ष डा सुशील सिन्हा के आवास पर एक आपातकालीन बैठक बुलाई जिसमे अजय श्रीवास्तव,हरीमोहन श्रीवास्तव,डा० अरुण श्रीवास्तव पी०एम०कुलश्रेष्ठ, निशीथ वर्मा,कृपा शंकर श्रीवास्तव, डा० सुशील श्रीवास्तव आदि मौजूड रहे I बैठक में सर्वसम्मिति से सुमित श्रीवास्तव की इस हरकत की निंदा की गयी और उनको युवा राष्ट्रीय सचिव के पद से भी हटाया गया I साथ ही इस कार्यक्रम का पूर्णतया बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया गया I
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव कटघरे में . सामहिक त्यागपत्र भी हो सकते हैं विरोध में
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार जिला समिति की इस बैठक की जानकारी राष्ट्रीय और प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को दे दी गयी है I जिसके बाद यूपी प्रदेश अध्यक्ष डा रमेश में इस कार्यक्रम में ना आने का मन बना लिया है I हालांकि सूत्रों की माने तो इस पुरे प्रकरण में सूत्रधार की भूमिका में रहे राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष की हालत अब दयनीय हो गयी है और उन्होंने लोगो को फ़ोन करके सुमित की हरकतों को भूल कर साथ आने को कहा है I लेकिन जिलासमिति पुरे प्रकरण में अपने बहिष्कार की बात पर अड़ गयी है और इतने सब के बाद भी अगर मुकेश श्रीवास्तव मुख्य अथिति के तोर पर आते भी हैं तो एक साथ सामहिक त्यागपत्र भी हो सकते है
अमित श्रीवास्तव को समर्थन में जल्दी पर उठे सवाल
इस बैठक के बाद इलाहबाद यूनिट के लोगो ने राष्ट्रीय नेत्रत्व पर अमित श्रीवास्तव को समर्थन देने की जल्दबाजी पर भी हैरानी व्यक्त की गयी है I पारिया गुट से जुड़े एक पदाधिकारी ने कायस्थ खबर को बताया की जब तक सभी दलों के प्रत्याशी घोषित नहीं हो जाते तब तक किस आधार पर पारिया गुट ने अमित को अपना समर्थन देने की घोषणा कर दी I उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की जो व्यक्ति १५ दिन पहले २१ हजार रूपए देकर सदस्य बन रहा है , राष्ट्रीय नेत्रत्व उसके लिए रैली कर दे रहा है तो कल को कोई ५१ हजार दे देगा तो क्या ये उसके लिए बाकी सबको निकाल देंगे I कायस्थ खबर ने अमित श्रीवास्तव से बदले हालात पर बात करने की कोशिश की लेकिन उनका फ़ोन नहीं लगा I
बदलते हालत में अमित श्रीवास्तव के लिए आसान नहीं है इलाहबाद उत्तरी की सीट
सूत्रों की माने तो बसपा ने अमित श्रीवास्तव को टिकट ज़रूर दे दिया है लेकिन इलाहाबाद में कांग्रेस प्रत्याशी और ४ बार से पूर्व विधायक रहे अनुग्रह सिंह के सामने स्थिति बहुत कमजोर है I अनुग्रह सिंह की बेदाग़ छवि और दलितों और कायस्थों में उनके प्रभाव से अमित श्रीवास्तव की दलित और कायस्थों के वोट के सहारे जीत पाने की उम्मीद भी कम ही है I और उस पर अगर लोकल संगठनों का भी विरोध इस तरह आता है तो अमित का जीतना मुश्किल होगा