कायस्थ खबर डेस्क I नए साल में एक बड़ी घटना ने कायस्थ समाज को फिर से झकझोर दिया जब काफी समय से विवादों में चल रही आखिर भारतीय कायस्थ महासभा के आधिकारिक गुट (?) ने जब अपनी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के तोर पर देहरादून की प्रसिद समाजसेविका डा ज्योति श्रीवास्तव को चुना तो पुरे कायस्थ समाज में ना सिर्फ ख़ुशी की लहर दौर गयी बल्कि लोगो ने इस घोषणा का चहोर ज़बरदस्त स्वागत भी किया I

लखनऊ के एक कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा के साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा डा ज्योति श्रीवास्तव
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार डा ज्योति श्रीवास्तव के राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा बन्ने का स्वागत उनके विरोधियो तक ने किया है I सोःसल मीडिया पर जिस तरह से उनको बधाई दी गयी वो कायस्थ समाज में उनको लेकर एक नए दौर का आगाज़ बताता है I अभाकाम की राष्ट्रीय अध्यक्षा के तोर पर पहले ही पखवाड़े में जिस तरह से डा ज्योति को पटना , कानपुर , लखनऊ और बनारस के विभिन्न कार्यर्क्रमो में विश्सिठ अतिथि के तोर पर बुलाया गया वो समाज के उनके प्रति विशवास को भी बताता है I गौरतलब है कि कार्यक्रमों में जहाँ एक और उनके साथ राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा साथ दिखे तो वही पटना में उनकी मुलाक़ात के फोटो देश के कानून मंत्री और प्रसिद कायस्थ नेता रवि शंकर प्रसाद भी दिखे I वहीं बनारस हिन्दू युनिवेर्सिटी में तारिक फतह जैसे नेताओं के साथ नजर आने से ना सिर्फ उनकी छवि कायस्थ नेता के तोर पर मजबूत हुई बल्कि आने वाले दिनों में उनके रूप में उत्तर भारत को अगर एक प्रभावशाली कायस्थ नेता भी मिल जाए तो कोई आश्चर्य नहीं होगा I सूत्रों की माने तो डा ज्योति श्रीवास्तव जल्द ही भगवान् चित्रगुप्त के पटना स्थित प्रसिद तीर्थ श्री आदि चित्रगुप्त धाम की उपाध्यक्ष भी हो जायेंगी I हलाकि इसको लेकर अभी तक किसी प्रकार की प्रमाणिक सुचना नहीं मिली है I
लेकिन जहाँ इन घटनाओं से कायस्थ समाज एक बार फिर से एक नए सूत्र में बंधने की तैयारी कर रहा है वहीं इसको लेकर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के ही विभिन्न घटकों में हलचल भी मच गयी है I अभाकाम के ही एक और गुट में परिवारवाद को लेकर विवादित रही तथाकथित महिला अध्यक्ष जहाँ इस सब से परेशान दिखी वही सारंग गुट के राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के तोर पर लखनऊ की नीरा वर्षा सिन्हा भी इस पर सवाल उठाती दिखी I हालांकि कायस्थ खबर ने उनसे जब इस मसले पर बात करने की कोशिश की तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात कह कर बात ख़तम कर दी I
लेकिन महिलाओं को लेकर ही सही एक बार फिर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा में असली गुट कौन है जैसे सवाल एक बार फिर खड़ा हो गया है I संगठन के तोर पर स्थापित लेकिन कानूनी तोर पर कोई मान्यता ना रखने वाले सारंग गुट की जहाँ इस बार स्थिति कमज़ोर नजर आ रही है वही पारिया गुट भी वर्चस्व की इस दौर में ak श्रीवास्तव गुट से पिछड़ता दिखा रहा है I देखा जाए तो डा ज्योति श्रीवास्तव के व्यक्तित्व ने एक अनकही विजेता होने की घोषणा कर ही दी है Iआने वाले दिनों में डा ज्योति श्रीवास्तव अब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा को लाकर क्या करेंगी इसी से उनके कार्यो की समीक्षा समाज करेगा I यूपी चुनावों में उनकी उपस्थिति कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को लाभ पहुचाने में अगर कामयाब हो पायी या फिर समाज के कमज़ोर लोगो की आवाज़ अगर डा ज्योति बन पायी तो ही उनके राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष होने का कोई लाभ कायस्थ समाज उठा पायेगा I
आप की राय
आप की राय
#उत्तर प्रदेश में #कायस्थों की स्थिति 1950 और 2017 का कोई अधिकृत विवरण/तुलनात्मक(आर्थिक,राजनीतिक,ब्यूरोक्रेसी का)विवरण उपलब्ध है ?
#भारत में कायस्थों की स्थिति 1950 और 2017 का कोई अधिकृत विवरण /तुलनात्मक (आर्थिक,राजनीतिक,ब्यूरोक्रेसी का)विवरण उपलब्ध है ?
नहीं शरद जी, ऐसा कोई प्रमाणिक दस्तावेज कायस्थ खबर को अभी तक नहीं मिला है
शुभकामनाओं सहित
सम्पादकीय टीम
कायस्थ खबर