घीरेन्द्र श्रीवास्तव मुख्य समन्वयक "कायस्थवृन्द"( चौपाल श्रेणी मे छपने वाले विचार लेखक के है और पूर्णत: निजी हैं , एवं कायस्थ खबर डॉट कॉम इसमें उल्लेखित बातों का न तो समर्थन करता है और न ही इसके पक्ष या विपक्ष में अपनी सहमति जाहिर करता है। इस लेख को लेकर अथवा इससे असहमति के विचारों का भी कायस्थ खबर डॉट कॉम स्वागत करता है । आप लेख पर अपनी प्रतिक्रिया kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं। या नीचे कमेन्ट बॉक्स मे दे सकते है ,ब्लॉग पोस्ट के साथ अपना संक्षिप्त परिचय और फोटो भी भेजें।)

प्रधानमंत्री जी जवाब दें क्योकि उन्ही से आशा की जा सकती है- धीरेन्द्र श्रीवास्तव
माननीय सांसद आदरणीय रविन्द्र किशोर सिन्हा जी ने भारत के सबसे ईमानदार एवम् तेजस्वी प्रधानमंत्री स्व० लाल बहादुर शास्त्री जी एवम् यशस्वी नेता सुभाष चन्द्र बोस जी के मृत्यु पर गम्भीर सवाल उठाये है।
भारत के आम नागरिक होने के नाते इन प्रश्नो का जवाब पाना हमारा अधिकार है।
आदरणीय आर०के०सिन्हा जी द्वारा जोरदारी से उठाये गये इन प्रश्नो से हमारी भावनायें सहमत है। हम उनके साथ है।
प्रधानमंत्री जी आवश्यक कार्यवाही कर इन अनसुलझे प्रश्नो का जवाब देकर देशवासियों की जिज्ञासाओ का समाधान करें।