

बसपा की दूसरी लिस्ट में लखनऊ उत्तरी से अजय श्रीवास्तव और लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव बसपा के प्रत्याशी घोषित, कायस्थ समाज ने दी बधाई
कायस्थ खबर ब्यूरो I २०१७ के यूपी चुनावों के लिए बहुजन समाज पार्टी की दूसरी लिस्ट में २ कायस्थों का टिकट नाम आया है I लखनऊ उत्तरी से अजय श्रीवास्तव और लखनऊ मध्य से राजीव श्रीवास्तव को बसपा के प्रत्याशी घोषित किया है I बसपा की पहली लिस्ट में किसी कायस्थ का नाम नहीं आया था I लेकिन दूसरी लिस्ट में २ कायस्थों को टिकट आना कायस्थ समाज के लिए ख़ुशी की बात है I गौरतलब है की मायावती ने पहली ही जातीय समीकरन में लगभग 3 से 6 कायस्थ प्र्याशियो को टिकट देने की बात कही थीकायस्थ संगठनों ने अजय श्रीवास्तव और राजीव श्रीवास्तव को प्रत्याशी बनाए जाने पर बधाई दी है I कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने इसे समाज के लिए हितकारी बताया है और उनके विजयी होने की कामना की हैसंगत पंगत से जुड़े संजय श्रीवास्तव नाटी ने दोनों कायस्थ प्रत्याशियों के लिए आगे बढ़ कर जिताने की अपील की है और कायस्थ प्रत्याशियों से कायस्थ समाज के लोगो की मदद करने का भी सुझाव दिया I गौरतलब है की संजय आज कल दरभंगा के मरीज डा राकेश सिन्हा के लीवर ट्रांसप्लांट के लिए आर्थिक मदद की अपील करने में लगे हैअखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने कायस्थ खबर को बताया की १२ जनवरी को लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी कायस्थ प्रत्याशियों को निमंत्र्ण भेजे जा रहे है I विवेकानंद जयंती पर होने वाले कार्यक्रम में अजय श्रीवास्तव और राजीव श्रीवास्तव का भी सम्मान करेंगे Iअखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा ज्योति श्रीवास्तव ने दोनों ही प्रत्याशियों को अपनी शुभकामनाये देते हुए कायस्थ समाज के लिए इसे गौरव की बात बताया I
