Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश » आने वाले विधानसभा चुनाव में कायस्थ युवा बड़ी तेजी से पूर्व से अधिक संख्या में बिधानसभा जीत कर आएंगे – कानुपुर में बोले आर के सिन्हा

आने वाले विधानसभा चुनाव में कायस्थ युवा बड़ी तेजी से पूर्व से अधिक संख्या में बिधानसभा जीत कर आएंगे – कानुपुर में बोले आर के सिन्हा

कायस्थ खबर एडवोटोरियल I 11जनवरी2017 को कानपूर के रागेन्द्र स्वरूप आडिटोरियम में मनीष श्रीवास्तव (राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भारत) के संयोजन में कायस्थ सम्मान एवम  स्वामी विवेकानंद  जयंती समारोह एवम भजन संध्या  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांन्सद श्री आर के सिन्हा  रहे। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा  ने कहा- युवावो को स्वामी विवेकानंन्द जी और महर्षि महेश योगी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। कायस्थ समाज में मैं युवाओ को आगे लाने के उद्देश्य से ही तेजी से प्रयाश कर रहा हूँ । मुझे उम्मीद है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कायस्थ युवा बड़ी तेजी से पूर्व से अधिक संख्या में बिधानसभा जीत कर आएंगे । * कार्यक्रम संयोजक मनीष श्रीवास्तव (राष्ट्रीय संयोजक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भारत) ने कहा -" हम कायस्थ समाज का यह सौभाग्य है कि  विश्व के ऐसे मनीषी हमारे समाज में पैदा हुए। स्वामी विवेकानद के विचारों को पूरा देश जानता है ।स्वामी विवेकानंद विश्व गुरु थे । हम लोग स्वामी विवेकानंद जी की विश्व स्तरीय मूर्ति को लगाने के बारे में सोच रहे है । आई स्पोर्ट आरके सिन्हा अभियान एवम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भारत के संयुक्त अभियान में हम लोग इसको करेगे।सभी राजनितिक दलों से इसमें सहयोग की अपेक्षा करी आज रही है। इसका शुरू करने की विधिवत घोषणा यूपी चुनाव के बाद करि जायेगी। हम लोग आदरनीय आरके सिन्हा  के नेतृत्व पूरे विश्व के कायस्थ बाहुल्य इलाको में भगवान् चित्रगुप्त मंदिर/मूर्ति बनाने/लगाने का कार्य हो रहा है। पूरी आई स्पोर्ट आरके सिन्हा अभियान टीम तेजी से कार्य कर रही है। कानपूर कायस्थ समाज से बहुत शहयोग प्राप्त हो रहा है। यूपी बिधान सभा चुनाव में कायस्थ प्रत्याशियों को हम लोग हर हाल में जीता कर लाने का प्रयाश करेंगे। जो भी कायस्थ प्रत्याशी जितने की हैसियत में होगा उनको जिताने के लिए हम लोग तन, मन, धन से मदद करेगे।हम लोग 23जनवरी को यूपी बिधानसभा में अधिक से अधिक कायस्थ प्रत्याशी जीते इसके लिए दिल्ली में विशेष यज्ञ कर रहे है।सभी प्रत्याशियों को स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र भेजा जा रहा है महासभा द्वारा। कायस्थ समाज में एक नयी ऊर्जा दिख रही है। आदरणीय आरके सिन्हा जी ने युवाओ को नयी राह दिखाई है।* आज के कार्यक्रम अध्यक्षता  कुलदीप सिन्हा  (प्रदेश अध्यक्ष -अखिल भारतीय कायस्थ महासभा यूपी ) ने कहा -महासभा युवाओ को आगे लाने के लिए कृत संकल्पित है। मनीष श्रीवास्तव जी जो हमारे राष्ट्रीय संयोजक है के नेतृत्व में बड़ी तेजी से युवा हमसे जुड़ रहे है।महासभा बिधानसभा चुनाव में हर कायस्थ प्रत्याशी के साथ है।* इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  की राष्ट्रीय महिला अध्यक्षा डॉ ज्योति श्रीवास्तव , रवि अटल , एस के श्रीवास्तव  , एके निगम , अनूप खरे , संदीप श्रीवास्तव उपसतिथ रहे। इस अवसर पर कायस्थ सम्मान एवम वरिष्ठ नागरिक सम्मान भी किया गया। जिसमे पंकज श्रीवास्तव, बीएम रायजादा, सतीष श्रीवास्तव, कुशल श्रीवास्तव, एके निगम , राकेश श्रीवास्तव  को दिया गया।लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्य तिथि के कारण अंत में सभी लोगो ने लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया और माल्यापण किया। भजन सन्ध्या का भी कार्यक्रम किया गया। इसमें स्वामी विवेकानंन्द से प्रेरित गाने गाए गये।कार्यक्रम का संचालन गजल गायक प्रदीप श्रीवास्तव जी ने किया । अंत में सभी लोगो का आभार कार्यक्रम संयोजक् मनीष श्रीवास्तव् ने किया और कहा  कि सभी कायस्थ बिधानसभा प्रत्याशियों को हम लोग सम्मान एवम स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें जिताने का भगवान् चित्रगुप्त जी से आवाहन करते है।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*