कानाफूसी : नॉएडा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी कायस्थ प्रत्याशी, क्या नॉएडा कायस्थ समाज एक कायस्थ महिला चिकित्सक का देगा साथ ?
कायस्थ खबर ब्यूरो I यूपी चुनावो में नॉएडा विधान सभा सीट से कायस्थ समाज के लिए एक खुशखबरी आ रही है I कायस्थ समाज के दावेदार के तोर पर एक महिला चिकित्सक का नाम सामने आ रहा है I चुनाव सम्बंधित सारी तैयारी पूरी हो चूँकि है I अगर किसी पार्टी से साथ नहीं मिला तो ये निर्दलीय के तोर पर ही चुनाव लड़ेंगी I जिसको कायस्थ समाज की विभिन्न पार्टिया समर्थन कर सकती है I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में कार्यरत ये महिला चिकित्सक ग्रेटर नॉएडा में रहती है और समाज के लिए राजनीती में अपने कदम बड़ा रही है I इसके लिए उनकी टीम ने घर घर संपर्क अभियान शुरू कर दिया है I चुनाव आयोग से उन्हें "फ्राक " सिम्बल मिलने की संभावना है
नॉएडा में कायस्थ समाज के लगभग ३०००० से ज्यदा वोटर्स है और अधिकाँश भाजपा का समर्थन करते है इसलिए देखना महत्वपूर्ण होगा की इस बार कायस्थ समाज अपने प्रत्याशी को कितना समर्थन करेगा I कायस्थ समाज से जुड़े एक समाज सेवी ने बताया की कायस्थ समाज से अगर कोई भी चुनाव लड़ता है तो हम समाज के नाते उन्ही का प्रचार करेंगे हालाँकि कायस्थ समाज से पहले भी एक कायस्थ समाज सेवी चुनाव लड़ चुके है लेकिन इस बार बदले हालत में कायस्थ समाज शायद ज्यदा बेह्टर तरीके से साथ खड़ा होगा
इन चुनावों में कायस्थ समाज की संस्थाओं की प्रतिक्रया भी कायस्थ समाज के प्रत्याशी को लेकर देखने वाली होगी I उसी से कायस्थ समाज की इन प्रत्याशी का भविष्य तय होगा
जो भी लोग कायस्थ समाज के प्रत्याशी को सपोर्ट /प्रमोट करना चाहते है वो 8368934231 पर सन्देश भेजे