कानाफूसी : प्रत्याशी से प्रस्तावक बन्ने का वादा करके गायब हुए कायस्थ समाज सेवी
कायस्थ खबर डेस्क I चुनावी चर्चा के बीच कायस्थ समाज सेवियों की असलियत भी सामने आ रही है I बड़े बड़े समाज सेवा के दावे करने वाले लोगो की असलियत को लोग बता रहे है I अफवाहों की माने तो जब नॉएडा से एक महिला प्रत्याशी ने एक पार्टी से चुनाव लड़ने का मन बनाया तो कई समाज सेवियों उसको साथ देने का वादा किया और बधाईयाँ दी I
लेकिन कहानी में पेंच तब फंस गया जब उस प्रत्याशी के नामांकन के लिए प्रस्तावक बन्ने की बात आई I ऐसे में कई समाज सेवी तो सीधे सीधे प्रस्तावक बन्ने से इनकार कर दिए लेकिन जो नहीं कर पाए I वो बाद में उक्त प्रत्याशी का फ़ोन ही उठाना बंद कर दिए I खैर जैसे तैसे करके आज उक्त प्रत्याशी का नामांकन पूरा हुआ I
ऐसे में कायस्थ समाज में इन समाज सेवियों को लेकर चर्चा आम है की आखिर फिर इनका क्या फायदा जब काम के समय ये फ़ोन ही ना उठाये I खैर चर्चाये है चर्चा का जितनी मुह उतनी बातें , हम तो यही कहेंगे की अब जब एक कायस्थ प्रत्याशी आ ही गया है तो क्यूँ उसे लोग आगे बढ़ कर सपोर्ट करें I जीतना या हारण आगे की बातें लेकिन कम से कम उसके साथ खड़े हो कर उसका मनोबल तो बनाए रखे I