Home » मुख्य समाचार » खुशखबरी : डा राकेश सिन्हा की लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी, २१ दिन तक रहेंगे ओब्जेर्वेशन में, सर्जरी के पैसे अगले १५ दिन में पुरे देने होंगे, डोनेशन के लिए आगे आये लोग

खुशखबरी : डा राकेश सिन्हा की लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी, २१ दिन तक रहेंगे ओब्जेर्वेशन में, सर्जरी के पैसे अगले १५ दिन में पुरे देने होंगे, डोनेशन के लिए आगे आये लोग

कायस्थ खबर ब्यूरो I डा राकेश सिन्हा का लीवर ट्रांसप्लांट सर्जरी पूरी हो गयी हैं I लगभग १२ घंटे तक चले कठिन आपरेशन के बाद इस कार्य को अंजाम दिया जा सका I इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सिन्हा और डा राकेश सिन्हा के लिए लोकल अटेंडेंट  बनी डा रेनू , डा अतुल वर्मा लगातार  दिल्ली के फोर्टिस एस्कार्ट हॉस्पिटल में रहे I डा रेनू वर्मा में १६ यूनिट ब्लड की ज़रूरत पूरी करने के लिए आये लोगो को भी धन्यवाद दिया और साथ ही उन सभी लोगो का भी जिन्होंने डा राकेश सिन्हा के आपरेशन के लिए आर्थिक मदद की I डा रेनू ने कायस्थ खबर को बताया की आपरेशन के बाद अभी उनकी बेटी जिसने अपना लीवर दिया है को ७ दिन तथा २१ दिन डा राकेश को आब्जेर्वेशन में रखा जाएगा I इसके बाद उनको अगले 6 महीन घर भर देखभाल के लिए रहना होगा I इस पुरे प्रोसेस में १६ लाख रूपए के पॅकेज पर काम हुआ जिसमे लगभग ५ लाख कम पढ़ रहे थे I हालांकि अभी तक आधा ही इंतजाम हुआ है इसलिए अभी भी सुधि कायस्थ बंधुओ से अपील की जा रही है की वो कृपया जल से जल्द अपनी मदद अगर डा राकेश सिन्हा की पत्नी कल्पना सिन्हा के अकाउंट में डाल दें  I इस पुरे केस में लगे संजय श्रीवास्तव नाटी ने कायस्थ खबर को उन सभी ५० लोगो की लिस्ट सौंपी है जिन्होंने अब तक इस पुनीत कार्य में सहयोग किया सर्जरी के १ घंटे बाद ही  क्रेडिट लेने की लड़ाई शुरू  इस पुरे प्रकरण में एकोर बात देखने में आई की जहा डा रेनू और संजय  श्रीवास्तव नाटी जैसे लोग बिना नाम के १५ दिनों से लगातार काम में लगे हुए थे वही सर्जरी ख़तम होते ही कुछ लोगो क्रेडिट लेने का खेल भी शुरू कर दिया और सोशल मीडिया पर धन्यवाद देने जैसी पोस्ट डालनी शुरू कर दी I सर्जरी के समय उज्जैन में पिकनिक मना रहे ऐसे लोग अब डा राकेश की सर्जरी के पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे है I ऐसे लोग पहले भी लखनऊ के एक विवादित  ट्रस्ट में पैसो और परिवारवाद को लेकर बदनाम हो चुके है जबकि इस कार्य में चुपचाप लगे लोग अभी भी शांत है डा रेनू और संजय ने एक बार फिर से की लोगो से मदद के लिए आगे आने की अपील  इधर डा रेनू ने एक बार फिर से लोगो से डा राकेश सिन्हा  के लिए आर्थिक मदद की अपील को दोहराया है , उन्होंने बताया की अभी आधी ही लड़ाई हुई है अभी हमें शांत नहीं बैठना है I कृपया जो लोग आपभी तक आगे नहीं आये है वो अपनी मदद जल्द से जल्द पहुंचा दें I संजय श्रीवास्तव नाटी जो अब तक इन पुरे प्रकरण में  लगभग ५००० लोगो को व्यक्तिगत सन्देश भेज चुके है ने भी लोगो से अपील की है आर के सिन्हा भी रख रहे है डा राकेश सिन्हा केस पर व्यक्तिगत नजर  राज्य सभा सांसद आर के सिन्हा ने भी डा राकेश सिन्हा के केस में बड़ी मदद की और खुद भी व्यक्तिगत रूचि लेक रहे है I डा राकेश सिन्हा से जुडा हर अपडेट पर उनकी नजर रह रही है और वो भी लगातार अपनी वाल से लोगो से अपील करने में लगे है अब तक जिन लोगो ने डा राकेश सिन्हा की मदद  की है, उनके नाम कायस्थ खबर प्रकाशित कर रहा है ये नाम संजय श्रीवास्तव द्वारा संकलित किये गए है , लिस्ट लगातार अपडेट हो रही है जिनके नाम रह गए हो वो अपने नाम क्लेम कर सकते है
  • आर के सिन्हा नॉएडा राज्य सभा सांसद
  •  ज्योति स्वरूप शुक्ला ग्रेटर नॉएडा
  • डॉ अतुल वर्मा नॉएडा
  •  हर्ष कुलश्रेष्ठ रोहतक
  •  संतोष सिन्हा रोहतक
  • श्रीमती सविता एसएस लाल लखनऊ
  • श्रीमती मंजुला सक्सेना गाज़ियाबाद
  • श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव देहरादून
  • श्री ए एस वर्मा देहरादून
  •  राजीव सक्सेना गाज़ियाबाद
  •  शुभरांशु श्रीवास्तव नोयडा
  •  धीरेन्द्र श्रीवास्तव इलाहाबाद
  •  दिव्यकान्त श्रीवास्तव नोयडा
  •  गौरव कृष्णा जयपुर
  •  एच एस खरे गाज़ियाबाद
  •  नवीन श्रीवास्तव दिल्ली
  •  सुशांत श्रीवास्तव दिल्ली
  •  पराग सिन्हा गाज़ियाबाद
  • ऋषि राज पटना
  •  मनोज जौहरी बदायूं
  •  मनोज सिन्हा गया
  • श्रीमती मोनिका निगम इंदौर
  • श्रीमती अलका सक्सेना बिसरिया गोवा
  •  कुणाल गौरव गाज़ियाबाद
  • श्रीमती भावना करोरिया देहरादून
  • श्रीमती अंजू श्रीवास्तव ग्रेटर नोयडा
  • अनिरुद्ध अनिकेत शर्मा पटना
  • अम्बुज और राघवेन्द्र नोयडा
  • मनीष श्रीवास्तव क्रासिंग रिपब्लिक गाज़ियाबाद
  • प्रमोद श्रीवास्तव फरीदाबाद
  •  सचिन सूरजपुर ग्रेटर नोयडा
  • अतुल वर्मा नोयडा
  •  एम् बी बी सिन्हा रांची
  • अमितेश सहाय धनबाद
  •  रोहित श्रीवास्तव दिल्ली
  • राजीव सक्सेना पटना
  • अभिषेक / दिनेश संयुक्त राज्य अमेरिका
  •  गौरव सीए गाज़ियाबाद
  • अल्पना भटनागर नोयडा
  • राहुल कुदेशिया दिल्ली
  •  निवेदिता निगम दिल्ली
  •  भानु शंकर श्रीवास्तव
  •  अमित श्रीवास्तव नोयडा
  •  रवि अटल पटना
  •  राज कुमार श्रीवास्तव दिल्ली
  •  आशु भटनागर
  •  हितेश कुलश्रेष्ठ बैंगलोर
  •  एटा कायस्थ समाज (प्रेम नारायण सक्सेना, मनोज कश्यप, सतीश सक्सेना एटा)
  •  ललित सक्सेना जयपुर
  •  संगत पंगत टीम जयपुर
  •  सौरभ कुलश्रेष्ठ दिल्ली
  •  एस के निगम शकरपुर दिल्ली
  •  श्रीवास्तव जी दिल्ली
  •  संजय श्रीवास्तव नाटी
  • गुप्त दान चंडीगढ़
  • गुप्त दान जयपुर
  • रणवीर नंदन एमएलसी पटना बिहार
  • अल्पना श्रीवास्तव शाहजहापुर
  • अंशु सक्सेना रोहतक
  • सुनील सक्सेना गाजियाबाद
  • कुसुम हरिओम श्रीवास्तव लखनऊ
  • माधवी देवा गाजियाबाद
रक्त दानदाता
  • श्री कुलदीप नारायण ग्रेटरनोयडा
  • अंकुर श्रीवास्तव मेरठ
  • राहुल कुदेशिया दिल्ली
  • नवीन श्रीवास्तव दिल्ली
  • एम् के सिह दिल्ली
  • बाकी रक्त हॉस्पिटल के साथ डा रेनू द्वारा पहले  रक्त दान के चलते एक्सचेंज में लिए गए
नोट :- आप भी सहयोग कर किसी के जीवन में मुस्कान ला सकते है! जो भाई सहयोग के इक्छुक है तो हमें -999968451 मिस्ड कॉल दे! किसी सदस्य का नाम नहीं है तो वो अपनी डिपाजिट सिलिप/रसीद हमें भेजे ! bt_mission2017

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*