जिस तरह से कायस्थ समाज की अनदेखी हुई है, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इसका बहुत घोर निंदा करती है – मनीष श्रीवास्तव
पूर्वाचंल में कायस्थ समाज के साथ विधानसभा चुनाव में जिस तरह भेदभाव किया गया वो बेहद दुखी करता है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से अपील अभी भी समय है आप लोग कायस्थ समाज को उचित प्रतिनिधित्व दे। नहीं तो कही यह विधानसभा भाजपा को ले ना डूबे।यूपी विधानसभा में कायस्थ समाज का लगभग 12 परसेंट वोट है और लगभग 128 बिधानसभा को सीधे प्रभावित करते है। यदि भाजपा का शीर्ष नेतृत्व पूर्वाचंल की सीट पर कायस्थ समाज को उचित प्रतिनिधित्व नहीं देता है तो कायस्थ समाज बाध्य होकर इस चुनाव में कोई बड़ी उलटफेर करने को बाध्य होगा। मोदी जी से अपील की वो कायस्थ समाज को केवल वोट लेने वाला ना समझ कर कायस्थ समाज को उचित प्रतिनिधित्व देने का सोचे। कायस्थ समाज यदि भाजपा का साथ छोड़ दिया तो भाजपा तीसरे नंबर पर चुनाव में आजएगी। इसे कोई धमकी नहीं कायस्थ समाज की पीड़ा समझा जाये। गोरखपुर,आजमगढ़,फैजाबाद,देवीपाटन,बस्ती मंडल में जिस तरफ से कायस्थ समाज की अनदेखी हुई है वो बेहद दुखी करता है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा इसका बहुत घोर निंदा करती है।
हम लोग उत्तरप्रदेश से वर्तमान में चुनाव लड़ रहे लोगो में से 11बिधायक बनाने का प्रण लिया है।इस यूपी विधानसभा चुनाव में।चाहे किसी भी दल के क्यों ना हो हम लोग जीत हासिल करने में हर यथासंभव प्रयास करने का कार्य करेगे।
कायस्थ समाज चुनाव में मतदान के अलावा अपने कायस्थ प्रत्याशियों के लिए हर यथासंभव मदद करे इसका भी हम लोग युद्धस्तर पर कोशिश करेंगे।
कायस्थ समाज इस चुनाव में दहाई की सँख्या में बिधायक बनकर आये और नए राजनितिक समीकरण दे।
आपका
मनीष श्रीवास्तव
राष्ट्रीय संयोजक
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भारत