
दुखद : नॉएडा विधान सभा से रजनी श्रीवास्तव समेत 17 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द
कायस्थ खबर ब्यूरो I नॉएडा से कायस्थ प्रत्याशी रजनी श्रीवास्तव का नामांकन निर्वाचन आयोग ने रद्द कर दिया है I इसके साथ ही इस सीट पर कायस्थ प्रत्याशी होने की सारी संभावनाए ख़तम हो गयी Iइससे पहले गौतमबुद्धनगर की 3 विधानसभा सीटों पर रिकॉर्ड तोड़ 28 प्रत्याशियों के हुए नामांकन रद्द हुए जिनमे सबसे ज्यादा नोएडा विधानसभा सीट पर 17 प्रत्याशी, जेवर विधानसभा सीट से 6 प्रत्याशी दादरी विधानसभा सीट से 5 प्रत्याशियों के हुए नामांकन रद्द हुए । नोएडा विधानसभा से अब 14, दादरी से 15 जेवर सीट से 8 प्रत्याशी रह गए मैदान में रह गए हैं गए हैं।