Home » मुख्य समाचार » “वोट” चाहे जिसको दीजिये पर जाहिर कर दीजिये – रायबरेली में बोले “कायस्थवृन्द” के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव

“वोट” चाहे जिसको दीजिये पर जाहिर कर दीजिये – रायबरेली में बोले “कायस्थवृन्द” के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव

कायस्थ खबर रायबरेली। "कायस्थ धर्म संसद" एवम नियमित "युवा कायस्थ कार्यशाला " की सम्भावनाओ को तलाशने रायबरेली आये "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक  धीरेन्द्र श्रीवास्तव का स्थानीय सक्रिय कायस्थ व कायस्थ संस्थाओ के प्रतिनिधियो ने लोकप्रिय समाजसेवी आदरणीय श्रीमती लक्षमी श्रीवास्तव के अगुवाई में अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर पर धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने राष्ट्र व प्रदेश हित में सुयोग्य प्रत्याशियो के निर्वाचन में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करने के लिये "कायस्थसमाज" से जोरदार् मतदान करने की भी अपील की। धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने यह भी अपील की कि "वोट" चाहे जिसको दीजिये पर जाहिर कर दीजिये जैसे समाज के अन्य वर्ग करते है।इससे प्रत्याशी व दल को एहसास होगा और भविष्य में आपका समाज भी उनकी राजनीतिक गुणा भाग में सम्मिलित हो सकेगा। प्रसिद्व समाजसेवी  लक्ष्मी श्रीवास्तव  ने सहमत होते हुये कहा कि "कायस्थ धर्मगुरू" आदरणीय बलदाऊ  एवम "राष्ट्रीय कायस्थ पुरोहित" आदरणीय डा० अरविन्द्र श्रीवास्तव "मधुकर"  की गरिमामय उपस्थिति में शीघ्र ही रायबरेली में "कायस्थ धर्म संसद " का आयोजन किया जायेगा। युवा सक्रिय साथी श्री आकाश श्रीवास्तव एवम्  पुनीत श्रीवास्तव ने "युवा कायस्थ कार्यशाला" के नियमित आयोजन के लिये योजना बनाने की जिम्मेदारी ली एवम् युवा कायस्थो से सम्पर्क व जुड़ाव करने का आश्वासन दिया युवा नेता  मनोज श्रीवास्तव ने कायस्थ रहनुमाओ द्वारा कायस्थो की उपेक्षा करने से विरत रहने का आगाह करते हुये आम कायस्थ की समस्या पर ध्यान केन्द्रित करने पर बल दिया। इस अवसर पर  पवनेन्द्र श्रीवास्तव  , विजय श्रीवास्तव ,  मनोज श्रीवास्तव , अतिन श्रीवास्तव , सचिन श्रीवास्तव ,आकाश श्रीवास्तव , रणविजय श्रीवास्तव , ब्रजेंद्रा शरण गांधी , प्रभाकर राय श्रीवास्तव  ने भी चर्चा में सह भागिता प्रदान की।उपस्थित जन की तरफ से मुख्य समन्वयक श्री धीरेन्द्र को भगवान श्री चित्रगुप्त की प्रतिमा व अंगवस्त्रम भी भेट क़िया गया।

आप की राय

आप की राय

About कायस्थ खबर

कायस्थ खबर(https://kayasthkhabar.com) एक प्रयास है कायस्थ समाज की सभी छोटी से छोटी उपलब्धियो , परेशानिओ को एक मंच देने का ताकि सभी लोग इनसे परिचित हो सके I इसमें आप सभी हमारे साथ जुड़ सकते है , अपनी रचनाये , खबरे , कहानियां , इतिहास से जुडी बातें हमे हमारे मेल ID kayasthakhabar@gmail.com पर भेज सकते है या फिर हमे 7011230466 पर काल कर सकते है अगर आपको लगता है की कायस्थ खबर समाज हित में कार्य कर रहा है तो  इसे चलाने व् कारपोरेट दबाब और राजनीती से मुक्त रखने हेतु अपना छोटा सा सहयोग 9654531723 पर PAYTM करें I आशु भटनागर प्रबंध सम्पादक कायस्थ खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*