अंत में सांसद आर के सिन्हा ने सभी को नए साल की बधाई दी उन्होंने रायपुर , गोवा संगत की सफलता के विषय में विस्तृत रूप से चर्चा की और बताया की वहाँ पर लोग सपरिवार आते है , संगत-पंगत एक पारिवारिक कार्यक्रम भी बन गया है जिसे अन्य लोगों को भी अपनाना चाहिए । महीने के 29 दिन काम करिए और एक दिन बैठकर सभी लोग संगत-पंगत करें । आर के सिन्हा की इस बात से सभी लोगों में इस बात पर भी सर्वसहमति थी कि संगत-पंगत का ही प्रभाव है कि इस बार उत्तरप्रदेश चुनाव में अलग अलग पार्टियों के कुल 16 कायस्थ उम्मीदवार इस बार मैदान में है ।संगत के बाद सभी ने पंगत यानी एक साथ भोजन का लुफ्त भी उठाया Iकार्यक्रम में शामिल मुख्य लोगो में ए सी भटनागर , डीके सक्सेना , डा रमेश श्रीवास्तव , अशोक श्रीवास्तव , अनिल सक्सेना और कायस्थ खबर के आशु भटनागर और रुपिका भटनागर मौजूद रहे I अंत में सभी ने राहुल कुदेशिया को इतने सुंदर आयोजन के लिए बधाई दी
संगत-पंगत का ही प्रभाव है कि इस बार उत्तरप्रदेश चुनाव में अलग अलग पार्टियों के कुल 16 कायस्थ उम्मीदवार इस बार मैदान में है : 2017 की पहली केन्द्रीय संगत पंगत में बोले आर के सिन्हा
कायस्थ खबर ब्यूरो I २०१७ की पहली केन्द्रीय संगत पंगत इस बार दिल्ली के कांसटीट्युशनल क्लब आफ इंडिया में आयोजित किया गया I जहा प्रोफेशनल्स गायकों के मधुर गायन के साथ साथ राजन श्रीवास्तव एवं अशोक श्रीवास्तव (ग़ाज़ियाबाद) ने भोजपुरी गायन प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत रिपोर्टिंग से हुई जिसमे रत्ना सिन्हा ने पिछले २ महीनो में आर के सिन्हा के द्वारा किये गए विभिन सहायता के बारे में बताया I लगभग ६५ लाख से ज्यदा की इस मदद में शिक्षा , स्वास्थ्य और धार्मिक सभी तरह की सहायता शामिल है I गाज़ियाबाद के अशोक श्रीवास्तव ने अपनी टीम के द्वारा गाज़ियाबाद में मजबूर कायस्थ की मदद की जानकारी दी I
देहरादून से आयी ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि हम हर गुरुबार को देहरादून के चित्रगुप्त मंदिर में पूजा अर्चना करते है और प्रसाद में क़लम बाँटते है जिसका प्रचार प्रसार इतना हो गया है कि अबलोग बच्चे परीक्षा देने जाते है तो मंदिर में उस विशेष प्रसाद वाली क़लम की माँग करते है जिसमें अन्य जातियों के लोग भी शामिल होते है ।
स्वास्थ्य से सम्बंधित संगत के कार्यो और लोगों की नि:स्वार्थ सहयोग को सराहा गया , संगत पंगत मेडिकल टीम की संयोजक डा रेनू वर्मा ने पिछले महीने रोहतक टीम के द्वारा किये गए कार्यो के लिए रोहतक टीम का धन्यवाद दिया I साथ ही दरभंगा के डा राकेश सिन्हा के इलाज की सफता पूर्वक हुई सर्जरी को भी बताया डा रेनू वर्मा ने इस कार्य में उनके साथ रहे संजय श्रीवास्तव नाटी और अंजू श्रीवास्तव का भी धन्यवाद किया I
लेकिन इस पुरे दौरान बाड़मेर के एक शख्स द्वारा पिछले दिनों किये गए विवादों पर डा रेनू वर्मा ने उसका नाम लेकर कहा की ऐसे लोग बस whatsapp पर लिख कर गायब हो जाते है और फ़ोन करने पर भी फ़ोन नहीं उठाते है I उन्होंने लोगो से अपील करते हुए लगो को उनके साथ आने को कहा साथ ही विवादों से बचने की सलाह भी दी