
कायस्थ समाज को लेकर कायस्थ वृन्द के जोरदार मतदान मुहीम को बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा ने सराहा , बरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह और धीरेन्द्र श्रीवास्तव के साथ हुई आज के प्रचार पर बैठक
कायस्थ खबर ब्यूरो I इलाहाबाद में होटल साकेत में प्रवास के दौरान कायस्थ समाज को लेकर कायस्थ वृन्द के जोरदार मतदान मुहीम को बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिन्हा ने सराहा, बीजेपी से राज्य सभा सांसद श्री आर के सिन्हा द्वारा होटल साकेत में कायस्थ वृन्द के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मतदाता इस चुनाव में विजयी होने जा रहे हैं क्योंकि वह अधिक से अधिक मतदान करने हेतु कृतसंकल्प हैं। उन्होंने बरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह और धीरेन्द्र श्रीवास्तव के कायस्थ समाज को लेकर किये जा रहे कामो को लेकर ख़ुशी प्रकट की Iगौरतलब है की भाजपा के सांसद इन दिनों यूपी चुनावों में भाजपा की और से प्रचार कमान संभाले हुए है और भाजपा प्रत्याशियों की जीत के लिए जगह जगह वोट मांग रहे है Iकार्यक्रम में सिन्हा के साथ आये अखिल भारतयीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय संयोजक मनीष श्रीवास्तव ने बरिष्ठ अधिवक्ता टीपी सिंह धीरेन्द्र श्रीवास्तव ,दीपक श्रीवास्तव और डा सुशील सिन्हा के साथ आज के कार्यक्रमों की रुपरेखा पर आभार ब्यक्त किया I विज्ञापन : आप भी कायस्थ समाज के सर्वे में भाग लीजिये और अपने प्रिय कायस्थ नेता को वोट कीजिये [yop_poll id="15"]
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,
