सोशल मीडिया पर कायस्थ समाज ने बजट को बताया देश के हित में , राजनैतिक दलों को २००० रूपत तक ही की कैश लिमिट को बताया गेम चेंजर
कायस्थ खबर ब्यूरो I आज सुबह से ही सबको भारत सरकार के बजट का इंतज़ार था I यूपी चुनावों से टीक पहले आ रहे इस बजट में बहुतो को चुनावी बजट के आने की भी उम्मीद थी I लेकिन मोदी सरकार के वित्त मत्नरी अरुण जेटली ने जब आज बजट की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर कायस्थ समाज ने उसका आगे बढ़ कर स्वागत किया Iबनारस से अनिल श्रीवास्तव ने अपनी प्रतिक्रिया में इसे अप्रतिम किसान कामगारो एवम् मध्यम वर्ग के साथ विकासोन्मुखी बताया है I वहीं बनारस के ही HDFC बैंक में कार्यरत एक युवा रितेश श्रीवास्तव ने कहा की उम्मीद करता हु बजट से लोगो का बदहजमी दूर होगा तथा भारत स्वस्थ होगा , नियत साफ हैं , राजनितिक फंडिंग पर लगाम।गिरिडीह से युवा निशित सिन्हा अपने कमेन्ट में व्यंग करते दिखे हम बजट का कड़ा विरोध करते है। बजट मे राहुल गांधी के फटे कुर्ते को सीलाने के लिएबजट का कोई प्रावधान नही किया गया है।कोलकत्ता से अरुण सिन्हा लिखते हैं की ब्रिटिश परंपरा को तोड़ते हुये पहली बार बजट प्रस्तुति का भारतीयकरण किया गया, शाबस मोदीवही श्वेता सिन्हा इस पर चुटकी लेती दिखी श्वेता लिखती है केकेजरीवाल जी चाहें तो बजट से नाराज हो सकते हैं, क्योंकि उनकी #खाँसी_की_दवाईके लिए इस बजट में कोई अनुदान नहीं दिया गया है।रिवाड़ी से संजीव भटनागर लिखते है आम बजट 2017 कर दाताओं को थोड़ी सी राहत सरकार द्वारा दी गई है 5लाख तक की आय को सरकार कर के दायरे से बाहर नहीं सकी जिसकी अपेक्षा मध्यम वर्ग कर रहा था 3 लाख तक की अामदनी को कर मुक्त किया गया है तथा 3-5 लाख तक की आय पर 10 प्रतिशत के स्थान पर 5 प्रतिशत आयकर देना होगा एवं 5-10 लाख की आय पर कर 20 प्रतिशत देना होगालखनऊ से एस्ट्रोलोजर उषा सक्सेना ने कहा है की राहुल बाबा के अलावा किसी ने बजट की आलोचना नहीं की