कायस्थखबर ब्यूरो I कायस्थ समाज के सक्रिय कार्यकर्ताओं की इस वर्ष की दूसरी केंद्रीय संगत पंगत रविवार को कायस्थ शिरोमणि आर के सिन्हा के हुमायूँ रोड स्थित आवास पर आयोजित हुई। जिसमे आर के सिन्हा के साथ नीरा शास्त्री , डा रेनू वर्मा , राजन श्रीवास्तव, अशोक श्रीवास्तव (भुकना ), अशोक श्रीवास्तव (नॉएडा ) और मनीष श्रीवास्तव मंचासीन थे I
कार्यक्रम की शुरुआत संगत पंगत संयोजिका रत्ना सिन्हा ने जनवरी की रिपोर्ट से किया जिसमे संगत पंगत के कार्यों के बारे में अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में मेडिकल टीम की संयोजिका डा रेनू वर्मा ने मेडिकल में पिछले महीने संगत पंगत द्वारा किये गए कार्यो को बताया I
सेवा में शर्ते नहीं होती, गलत बात करने वालो की हरकतों पर प्रतिक्रया नहीं लेकिन खंडन ज़रूर करे - आर के सिन्हा
संगत पंगत समारोह को सम्बोधित करते हुए सासद श्री आर के सिन्हा ने दान की परिभाषा दी की जो देता है वही ईश्वर से दुगुना पाता है ,हम अक्षत भी भगवान को अर्पित करते है तो यह देखते है कि चावल का वह दाना खंडित न हो उसी प्रकार सेवा की भावना प्रत्येक व्यक्ति को रखना अति आवश्यक है। क्यों की काल का चक्र घूमता है तो हर दिन एक जैसा नही होता है ,
उन्होने अपनी बात को एक कविता से सबको समझया और सबको ऐसे समय में जीवन चक्र के बदलाव की सीख दी।
"बाजे दिन बाग हाथ, बाजे नगाड़े साथ I
बाजे दिन कर कुदार, खेत गोंडे रहिये II
बाजे दिन शालन,दुशालन के ढेर लगे I
बाजे दिन कामरी की टूक ओढ़े रहिये II
बाजे दिन हुकूमत, हजारन पे हासिल होत I
बाजे दिन पाजिन की बात सुनि रहिये II
हारिये न हिम्मत, बिसारिये ना हरि को नाम I
जाहि विधि राखे राम, ताहि विधि रहिये II
पटना आदि मंदिर पर उठे विवादों पर बोले आर के सिन्हा
इस अवसर पर उन्होंने पटना स्थित कायस्थ तीर्थ श्री आदि चित्रगुप्त मन्दिर पटना के इतिहास के बारे में बताया, उन्होंने आदि मंदिर के साहत्य और मूर्ति की बैंक गारंटी के विवाद पर बताया की उनको अध्यक्ष बनाने वाले वही हैं जो आज ये सब सवाल उठा रहे है I मंदिर के बारे आज जो भी साहित्य बांटा जाता है वो उनके अध्यक्ष बन्ने से पहले जो उन अध्यक्ष के कार्यकाल में लिखा गया था वही है
उन्होंने RTI के माध्यम से बैंक गारंटी पर उठे विवादों पर बोलते हुए बताया की कैसे ये मूर्ति चोरी हुई थे और कैसे इसके लिए अध्यक्ष के तोर पर वो नितीश कुमार से मिले और ज़िम्मेनामा का प्रमण पत्र मंदिर में ही मौजूद है I उन्होंने आगे बताया की मूर्ति का वैल्यूशन १२०० करोर का था जिसमे मात्र 300 करोर की निजी गारंटी ही वो उस समय दे सकते थे क्योंकि तब उनका उतना ही एसेट था I
उन्होंने व्यर्थ के विवाद उतपन्न करने वालों को सकारात्मक रूप से समाज के लिए कार्य करने की सलाह दी और कहा की सेवा में शर्ते नहीं होती । संगत पंगत में उठे विवादों पर उन्होंने सिर्फ गलत बातो के खंडन को सही ठहराया I
सोशल मीडिया पर बिना बात विवाद और अनर्गल प्रलाप करने वालो पर बरसे राजन श्रीवास्तव
संगत पंगत में मोहोल आज जब हंगामाखेज हो गया जब हमेशा शांत रहने वाले राजन श्रीवास्तव ने रिपोर्टिंग के समय सोशल मीडिया पर उनको और आर के सिन्हा को लेकर अपशब्दों और अनर्गल बाते करने वालो पर वहां बैठे लोगो पर शांत बैठे रहने पर आक्रोश जताया I उन्होंने आश्चर्य और दुःख जताया की यहाँ २ साल से सभी लोग आते है और जब आर के सिन्हा के खिलाफ लोग विद्वेष पूर्ण बातें कर रहे है तो सब शांत बैठे रहते है I
उन्होंने अपने केस में भी अनाप शनाप कहने वाले व्यक्ति को समाज के ही अन्य लोगो द्वारा प्रोत्साहन देने पर आक्रोश व्यक्त किया और समाज के लोगो से आगे आने की अपील की I
हाँ मैं आर के सिन्हा का चमचा हूँ मेरे बारे में भी गलत कहा गया , विवादों पर बोले अशोक श्रीवास्तव
उठे वाद विवाद में नॉएडा के अशोक श्रीवास्तव ने अपने खिलाफ कही बातो पर अपना दर्द प्रस्तुत किया I उन्होंने बताया की उनके संगत पंगत से अवकाश के बाद कैसे पिछले ७ महीन मे लोगो ने आर के सिन्हा के द्वारा उनको २० लाख रूपए देने की बातें कही और उनको आर के सिन्हा का चमचा कहा लेकिन उन्होंने कहा की हाँ वो आर के सिन्हा के चमचे है I उन्होंने मूर्ति विवाद में अपने मेंटर पर पूर्ण विश्वाश होने का दावा किया और 300 करोर का ववाद करने वालो को जमकर लताड़ा I
संगत पंगत में उठे विवादों के दौरान अशोक श्रीवास्तव ने मनीष श्रीवास्तव , कोटा के कुलदीप माथुर और कायस्थ खबर के आशु भटनागर को भी विवादों में घसीटा I
बस्ती में आर के सिन्हा पर हमला कायस्थ समाज पर हमला, हम अपराधिक लोगो से डरते नहीं , बस्ती प्रकरण पर बोले मनीष श्रीवास्तव
बस्ती में सिन्हा सर पर हमला कायस्थ समाज पर हमला था और इसके पीछे के सारे स्वम्भु नेताओ को चिन्हींत किया जा रहा है।कायस्थ समाज राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा जी के साथ है। पुरे देश से युवा कार्यकर्ताओ में रोष व्याप्त है।उत्तर प्रदेश के बिधानसभा में कायस्थ समाज एक नई लकीर खिंचने जा रहा है जो बिधानसभा चुनाव के बाद नगर पालिका, नगर निगम, नगर परिषद चुनाव में दिखाई देगी।टीम आई स्पोर्ट के कार्यकर्त्ता पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य कर रहे है।
उन्होंने स्वयम्भू नेताओं की उनको दी जा रही धमकियों और अपशब्दों पर चेतावनी देते हुए कहा की सज्जन होने का मतलब डरना नहीं है और हम ऐसे सभी लोगो कीअसलियत समाज के सामने लायेंगे Iमनीष ने अपने संबोधन में मंदिर मुद्दे और बस्ती प्रकरण के पीछे दिल्ली एनसीआर के लोगो की भी भूमिका होने का संदेह जाहिर किया
बद्रीविशाल मंदिर पटपड़ गंज दिल्ली में लगेगी भगवान् चित्रगुप्त विशाल की मूर्ति
कार्यक्रम क्रम के समापन होते होते बद्रीविशाल मंदिर पटपड़ गंज के ट्रस्टी गोयल जी और वीरेंद्र जुयाल भी वहां आये I भगवान् चित्रगुप्त की महिमा जान , आर के सिन्हा के आग्रह पर भगवान श्री चित्रगुप्त की मूर्ति स्थापना बद्री विशाल मंदिर में करने संकल्प भी लिया I
अंत में कार्यक्रम संचालक अनूप सिन्हा ने सभी को शांत करते हुए आर के सिन्हा की कविता को बहुत ही उपयोगी बताया और सभी को संगत के बाद पंगत के लिए आमंत्रित किया I कार्यक्रम में किशोर श्रीवास्तव , नवनीत सक्सेना , वी एस भटनागर, अंजू श्रीवास्तव , संजय श्रीवास्तव नाटी,मनीष खरे, विवेक श्रीवास्तव बाड़मेर , आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता संजीव निगम र कायस्थ खबर के आशु भटनागर समेत १०० से ज्यदा लोग मौजूद थे
विज्ञापन : अपने प्रिय नेता को कायस्थ खबर के महासर्वे में वोट जरुर दें
[yop_poll id="15"]
आप की राय
आप की राय