कानाफूसी : इलाहाबाद उत्तरी में बसपा के कायस्थ प्रत्याशी को समर्थन से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की प्रतिष्ठा दांव पर
कायस्थ खबर डेस्क I इलाहबाद उत्तरी में बसपा के उम्मीदवार अमित श्रीवास्तव को समर्थन करना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अपने अस्तित्व के लिए भारी पड़ने लगा है I सूत्रों की माने तो कायस्थ समाज बीते कई सालो से भाजपा का वोटर रहा है I ऐसे में 3 निर्दलीय कायस्थ उम्मीदवारों को दरकिनार करके बसपा के पैराशूट उमीदवार के लिए अखिल भारतीय महासभा के पदाधिकारियों का समर्थन में उतर जाना इलाहबाद में सवाल उठा रहा है I
हालांकि सामने भले ही लोग इस बारे में नहीं बोल रहे है लेकिन हालत ये है की सामने बसपा का समर्थन करने वाले बाद में वोट कहाँ डालेंगे इस पर बस मुस्कुरा कर रह जा रहे है I वहीं दूसरी और निराद्लीय प्रत्याशी अभिनव श्रीवास्तव , शौर्य दीप श्रीवास्तव उर्फ़ सचिन , और शरद खरे के सामने आने से भी समाज अब भ्रमित दिखाई दे रहा है
ऐसे में कायस्थ समाज के मठाधीशो की गद्दी इन सारे समीकरणों से डगमगाने में लगी है I ११ मार्च को ही इस सीट पर रिजल्ट के आंकड़े ही अब अभाकाम के भविष्य का फैसला भी करेंगी