कायस्थ वृन्द की अनोखी मुहीम : मनायेंगे मतदाता दिवस का “त्यौहार” और करेंगे मतदान रुपी “पूजा”
पॉच राज्यो विशेष तौर पर उत्तर प्रदेश के विधान सभा के चुनावो के मतदान का दिन लाखो कायस्थ मतदाताओं द्वारा पावन पर्व के रूप में मनाया जायेगा।
विचारधारा के रूप में विख्यात सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा "कायस्थवृन्द" परिवार के नियन्त्रणकर्ताओ के पहल पर विभिन्न जागरूक कायस्थ संस्थाओ,सक्रिय कायस्थो, कायस्थ मीडिया पोर्टलो व कायस्थ समाजसेवियो के प्रयास से गुपचुप मतदान करने वाला कायस्थ समाज इस बार 'मतदान" कार्य को पूजन समारोह के रुप में ले रहा है और परिवार सहित सहभागिता करेगा।
यह तो निश्चित है कि इन चुनावो में कायस्थ समाज की जोरदार सहभागिता से जहाँ न केवल योग्य प्रत्याशयो का चुनाव होगा बल्कि बेहतर प्रशासकीय क्षमता वाले सरकार के गठन करने में सहायता मिलेगा।
आइये,हम सब मिलकर आने समाज,राष्ट्र व प्रदेशो को बेहतर नेतृत्व देने के लिये जोरदार मतदान होने में किसी गुंजाइश न होने दे।
प्रेरित करिये अपनेपरिवार ,रिश्तेदारो,मित्रो,परिचितो को "मतदान" के लिये।
हमें सदैव ध्यान ररवना होगा:-
राष्ट्र हित का रखो ध्यान!!
कायस्थो करो सदा मतदान!!
आपका अपना
धीरेन्द्र श्रीवास्तव
मुख्य समन्वयक "कायस्थवृन्द"