नॉएडा से के. सी. श्रीवास्तव “आल इंडिया कायस्थ कांफ्रेंस” के राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल होंगे
संकेत श्रीवास्तव / कायस्थ खबर ब्यूरो, जयपुर I आज कायस्थ समाज में एकही नाम से चलने बाली कई संगठनों की बाढ सी आगई है जिससे हमारा कायस्थ समाज भृमित हो रहा है और ये संगठन न तो अपना दायित्व पूर्ण रूप से निभा रहे हैं और ना ही संविधान व विधान के अनुरूप कार्य कर रहे हैं । इस विघटन को देखते हुये आज इस गोलमेल सम्मलेन मेंआल इंडिया कायस्थ कांफ्रेंस" पुनःस्थापना के लिये सर्च कमेटी का गठन किया गया
नॉएडा से के सी श्रीवास्तव आल इंडिया कायस्थ कांफ्रेंस के राष्ट्रीय कार्यकारणी में शामिल होंगे I बैठक में के.एस. भटनागर, ओ.पी. सक्सेना.(कानपूर),ओ.पी. सक्सेना(कोटा),राकेश टिवकले,एस. जी.श्रीवास्तव, कुमार सुशील,ओ. पी.माथुर ,के.सी. श्रीवास्तव, के एम श्रीवास्तव,हरिहर प्रसाद सिंहा, ईं. शशी सिन्हा, राजेश श्रीवास्तव, श्रीमती अर्चना सक्सेना, सतीश श्रीवास्तव, आभा सक्सेना, रमा श्रीवास्तव, एम. बी. सक्सेना, डी. एस. माथुर, जुगल किशोर माथुर,सुदिन श्रीवास्तव, अम्बरीश सक्सेना,आर. के.सिन्हा, ए सुधा जूही, डॉ.अरुण वर्मा,गोपाल स्वरुप माथुर,जे. पी. माथुर, अनिल माथुर, अशोक माथुर,बसंत माथुर, एम. एस. सक्सेना, के.इन माथुर, राजन श्रीवास्तव, डॉ अरुण माथुर, केदार माथुर, पुष्पेन्द्र सक्सेना, जे के सक्सेना, डी. पी माथुर राजेश श्रीवास्तव प्रदीप सक्सेना, संकेत श्रीवास्तव ,एस जी श्रीवास्तव, कैलाश माथुर, गोपाल माथुर, कुमार संभव और समस्थ पधादिकारी ने अपने विचारों और तर्क से आल इंडिया कायस्थ कॉन्फ्रेंस के पुनः स्थापना के लिये समर्थन दिया।