फेसबुकिया नेताओं से अलग कायस्थ वृन्द की ज्योति श्रीवास्तव चुपचाप ऋषिकेश मंदिर के जीणोंद्वार में लगी, जायजा लेंने धीरेन्द्र श्रीवास्तव पहुंचे ऋषिकेश
कायस्थ खबर ब्यूरो I फेसबुकिया नेताओं से अलग कायस्थ वृन्द की ज्योति श्रीवास्तव चुचाप ऋषिकेश मंदिर के जीणोंद्वार में लगी है इसी के लिए 26 फरवरी को "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने सर्वेश माथुर के आतिथेय पर ऋषिकेश (उत्तराखण्ड) में प्राचीन महत्व के आराध्य श्री चित्रगुप्त मन्दिर का दर्शन लाभ लियाऔर उसकी स्थिति का जायजा लिया I
कायस्थ खबर को मिली जानकारी के अनुसार इस मन्दिर को कायस्थ कुल वंशज श्रीमती बीरजा देवी ने बनवाया था जो वर्तमान में स्थानीय नगर निगम के कब्जे में है। मध्य शहर में स्थित इस मन्दिर के प्रांगण में पर्याप्त स्थान होने के कारण नगर निगम द्वारा अन्य लोगो के दबाव में मार्केट काम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की जा रही है।इसमें हस्तक्षेप कर कायस्थ देखरेख में भव्य मन्दिर के निर्माण की आवश्यकता है।
सोशल मीडिया पर जारी अपने सन्देश में कायस्थ वृन्द के समन्वयक दीपक श्रीवास्तव ने बताया की देव भूभि उत्तराखण्ड में"कायस्थवृन्द" की सहमुख्य समन्वयिका डा० ज्योति श्रीवास्तवा जी का कायस्थ सम्पर्क दिख रहा है।अपने देहरादून निवास से लगभग पचास किमी की दूरी पर स्थित ऋषिकेश के स्थानीय कायस्थो में चेतना,जागृति व जुड़ाव की भावना को विकसित करने के लिये "डा० ज्योति श्रीवास्तवा" जी के प्रयासो की जितनी प्रशंसा की जाये कम है।इन्ही खासियतो की वजह से कम से कम डा०ज्योति जी का नाम सोशलमीडिया के माध्यम से उपस्थित उन चन्द कायस्थो में शुमार किया जा सकता है जो सोशलमीडिया को जमीनी धरातल से जोड़ने का काम कर रहे है। हम सब "कायस्थवृन्द" के मुख्य समन्वयक श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव जी के प्रति आभार व्यक्त करते है कि उनके दिशा निर्देशन में कायस्थजागरुकता बढ़ी है।