कायस्थ खबर महासर्वे में में आ रहे रुझानो में कुमार संभव , मनोज श्रीवास्तव , डा ज्योति श्रीवास्तव जैसे कायस्थ नेताओं से पिछड़ने के बाद पिछले साल सर्वाधिक वोट पाए धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने कल देर रात अपनी बात समाज के सामने राखी जिसमे उन्होंने अपने पीछे रहने के कारणों पर विस्तृत चर्चा की I साथ ही कुमार संभव को उनको मिल रहे अपाल jan समर्थन के लिए बधाई भी दी I धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने समाज से अपने लिए आगे की दिशा भी निर्धारित करने का आदेश माँगा I जानिये क्या लिखा है धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने ..
वैसे तो मै पिछड़ रहा हूँ पर अगर कोई दौड़ है तो मै शामिल रहूँ कि नही,जरूर बताये
----------------------------------------------------- ---------------साथियो,
मै प्रसिद्ध कायस्थ मीडिया पोर्टल "कायस्थ खबर" द्वारा लोक प्रिय कायस्थ नेता हेतु कराये जा रहे महा सर्वे
*https://kayasthakhabar.com/?p=6161
में पीछे व पॉचवे नम्बर पर हूँ (सन्दर्भ पोस्ट
* https://kayasthakhabar.com/?p=6358 )
तो क्या हुआ? मुझसे आगे मेरे विशाल परिवार के सक्रिय व संघर्षशील सदस्य ही तो है।यह सत्य है कि गत वर्ष मेरे विजेता बनने मे प्रमुख भूमिका अदा करने वाले तत्कालीन सहयोगी श्री संजीव सिन्हा जी,श्रीमती रमन सिन्हा जी एवम् श्री त्रिपुरारी प्रसाद बक्शी जी अब मेरे साथ नही है एवम इस वर्ष के प्रतियोगिता में सहभागी भी है।
इसी प्रकार गत वर्ष के परिणाम में मेरे लिए तीव्र प्रयास करने वाली डॉ ज्योति श्रीवास्तवा जी, श्रीमती सोमा जी,श्रीमती अपर्णा श्रीवास्तव जी,एवम् श्री ज्ञानू श्रीवास्तव जी भी इस प्रतियोगिता में सहभागी है पर आज भी मेरे साथ सक्रिय रूप से "कायस्थवृन्द" में अपना योगदान प्रदान कर रहे हैं।
यद्यपि गत वर्ष मेरे विजेता बनने के बाद मेरे कतिपय साथियो द्वारा अनेक मिथ्या आरोप लगाकर मेरे चरित्र का हनन से "कायस्थ एकता व विकास" के राह को बाधित करने का असफल प्रयास किया गया मै अपने "विशाल कायस्थ परिवार' के समक्ष सामूहिक नेतृत्व की अवधारणा रखने में सफल रहा।कायस्थ जागरूकता व मतदान प्रोत्साहन,महापुरुषो का सम्मान,भगवान श्री चित्रगुप्त में आस्था जैसी दर्जन भर गतिविघियाँ केवल इसलिये सम्भव हो पायी कि श्रेष्ठ सक्रिय कायस्थो का सहयोग जहाँ एक तरफ मेरे साथ रहा वही दूसरी ओर लोकप्रिय घोषित होने के बाद ईर्ष्यालु साथियो (सात-आठ फेसबुकिया व व्हाट्सेपी टाईप के )द्वारा तीव्र विवाद खड़ा किये जाने से मै लम्बे समय तक सोशल माडिया के माध्यम से चर्चित रहा और लोग मेरी कही गयी बातो को ध्यान देते थे।
बहरहाल इस सर्वे से चर्चा करते रहने का बहाना मिल गया एवम् मै चर्चा तो करूँगा। मुझे आश्चर्य नहीं, प्रसन्नता है कि अभी तक के सर्वे में जयपुर के कुमार संभव जी १५% से प्रथम पायदान पर हैं।निश्चित चुप से समाज के लिए किए गए धरातलीय स्तर पर किए गए कार्यों और जन संपर्क का ही परिणाम हो सकता है, जो लोगों का प्रेम वोट के रूप में उन्हें प्राप्त हो रहा है। मेरी ओर से "कुमार संभव" जी को वर्तमान परिणाम पर हार्दिक बधाई !!
--------*-------
लेकिन सर्वे अभी पूर्ण नहीं हुआ है और सर्वे में मेरे नये सहयोगियों के प्रयास अभी बाकी है ।
-------*--------
हॉ, यह अवश्य है कि यदि कोई दौड़ है तो मै भी उसमें सम्मिलित होना चाहता हूँ , भले ही मैं "आम कायस्थ" हूँ।आगे आप सभी का दिशा निर्देश पथ प्रशस्त करेगा।अतःसमाज में मेरे कार्यो से सहमत व सराहने वाले सभी बंधुओ से मेरा आग्रह है कि वो मुझे आगे की दिशा दें।आपका अपना
धीरेन्द्र श्रीवास्तव
आप की राय
आप की राय