
कायस्थ वृंद का मिर्जापुर में मतदाता प्रोत्साहन अभियान, इलाहबाद से धीरेन्द्र श्रीवास्तव, मिर्जापुर से किरण श्रीवास्तव ने की अपील
कायस्थ खबर डेस्क I कायस्थ वृंद के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव ने मिर्जापुर में मतदाता प्रोत्साहन अभियान का जन जन तक प्रचार किया , जिसमे कायस्थ समाज को मतदान के लाभ से परिचित कराते हुए राष्ट्र व प्रदेश हित में जोरदार मतदान करने की अपील की गयी,घर -घर जनसम्पर्क के माध्यम से चलाई गयी इस सघन प्रयास की कायस्थ समाज के शिक्षित और जागरूक मतदाताओं ने जोरदार स्वागत किया। मिर्ज़ापुर के मतदाताओं ने आस्वस्त किया कि प्रातः उठकर पहले मतदान करेंगे फिर जलपान करेंगे।इस अवसर पर "कायस्थ वृंद" के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवस्तव ,राष्ट्रीय संयोजक डॉ अरविन्द श्रीवास्तत्व ,डॉ डी यल श्रीवास्तवा , किरण श्रीवास्तव , नवनीत श्रीवास्तव , सुशिल श्रीवास्तव , अभिषेक श्रीवास्तव, व विपुल श्रीवास्तव ,संजय श्रीवास्तव , सुनीता श्रीवास्तव ,अश्वनी श्रीवास्तव ,सहित दर्जनो सक्रीय कायस्थओ ने मतदाता प्रोत्साहन अभियान में भाग लिया ।इस अवसर पर मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने पुरे प्रदेश के विधान सभा 2017 में कायस्थ समाज को 70 से 80 प्रतिशत मतदाताओं द्वारा मतदान करने का दावा किया, जोरदार मतदान करने से न केवल देश के विशाल लोकतंत्र का स्तम्भ बनने का अवसर प्राप्त होता हैं बल्कि विभिन राजनैतिक दलों व सर्कार का ध्यान भी आकृष्ट होता हैं। राष्ट्रीय संयोजक डॉ अरिवंद श्रीवास्तव ने कहा की लोकतंत्र में वोट से बडा हथियार कोई नहीं बौद्विक मतदातों को अपना मतदान सुनीचित करना चाहिये। अभिषेक श्रीवास्तव ने मतदातों को जागरूक करने के अभियान में मतदाता को मतदान करना विधीक दायित्व है व संविधान के अनुरूप लोकतान्त्रिक सरकार का निस्पछ रूप में गठन हो सके