ब्रेकिंग : सिद्धार्थ नाथ सिंह ही होंगे मुख्यमंत्री , कायस्थ समाज अब भी आशावान, स्वागत के लिए सब हैं तैयार
कायस्थ खबर ब्यूरो I यूपी चुनावों के बाद मुख्यमंत्री बन्ने को लेकर भले ही लोग अलग अलग लोगो के मुख्यमंत्री बन्ने के कयास लगा रहे है लेकिन अब तक की मिली जानकारी के अनुसार इलाहबाद पश्चिम जे बीजेपी के विजयी प्रत्याशी सिद्धार्थ नाथ सिंह ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे I
इलाहबाद से मिली जानकारी के अनुसार अगर अंतिम क्षणों तक कोई बदलाव ना हुआ तो तय योजना के मुताबिक़ कल विधायक दल की बैठक में इस बात का निर्णय ले लिया जायेग I
गौरतलब है की उत्तर प्रदेश के जातीय समीकरण को संतुष्ट कर पाना बीजेपी नेतृत्व के लिए आसान नहीं रह गया है , ब्राह्मण , ठाकुरऔर ओबीसी लाबी के अपने अपने प्रभाव के चलते बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने बड़ी समस्या हो गई I
ऐसे में कायस्थ समाज के सबके साथ समीकरण ना बिगड़ने के चलते सिद्धार्थ नाथ सिंह बीजेपी नेतृत्व की पहली पसंद बन गए है I कायस्थ समाज से ब्राह्मण , ठाकुर , ओबीसी के साथ साथ मुसलमान फैक्टर को जिस तरह संभाला जा सकता है वो बीजेपी के लिए फायदे मंद है I
कायस्थ वृन्द के मुख्य समन्वयक धीरेन्द्र श्रीवास्तव ने भी आज कायस्थ खबर को बताया की जिस तरह से संकेत आ रहे है उससे ये उमेमेद अब तय है की सिद्धार्थ नाथ सिंह ही मुख्यमंत्री होंगे I इलाहबाद में उनके सम्मान को लेकर भी कायस्थ पाठशाला में तमाम चर्चाओं का मोहोल है I
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष डा ज्योति श्रीवास्तव ने भी सिद्धार्थ नाथ सिंह को मुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावनाओ का स्वागत करते हुए कहा की इससे लाल बहादुर शास्त्री जी को बीजेपी की तरफ से सच्ची श्रन्ध्जन्ली होगी I
बीजेपी से सोशल मीडिया एक्सपर्ट आलोक श्रीवास्तव भी सिद्धार्थ नाथ सिंह के मुख्यमंत्री बन्ने के प्रति आशा प्रकट करते हुए कहते है की वैसे तो मोदी जी जिसे भी बनायेंगे वो ख़ुशी से स्वीकार करेंगे लेकिन अगर सिद्धार्थ नाथ सिंह बनते है तो ये सोने पे सुहागा जैसा होगा