उत्तर प्रदेश में माननीय सांसद श्री आर.के.सिन्हा जी द्वारा सघन चुनाव अभियान किया गया । उससे कायस्थ वोट बीजेपी की ओर गोलबंद हुआ ।कायस्थों का शत प्रतिशत मतदान बीजेपी के पक्ष में हुआ है । इस बार ये संख्या 4 हो गयी है। चारों सीटों पर माननीय सांसद श्री आर.के.सिन्हा जी ने सघन प्रचार अभियान और कई सभाएं भी उनके समर्थन में की। अब तक का सर्वाधिक 6 विधानसभा का टिकट बीजेपी ने कायस्थ उम्मीदवारों को दिया और इन सभी क्षेत्रों में माननीय सांसद ने सघन प्रचार अभियान चलाया । जिनमें 4 सीटें बीजेपी ने जीती और जिन दो सीटों पर बीजेपी हारी है वहां भी बीजेपी के कायस्थ प्रत्याशियों ने जमकर टक्कर दी है। रामपुर से 8 बार विधायक रहे सपा दिग्गज और मंत्री आजम खां को शिवबहादुर सक्सेना ने बहुत ही कड़ी टक्कर दी और दिन भर कभी सक्सेना जी आगे और कभी आजम आगे का सिलसिला चलता रहा । रायबरेली में युवा चित्रांशी अनीता श्रीवास्तव ने कांग्रेस के दबंग नेता और 35 वर्षों से विधायक अखिलेश सिंह की पुत्री जमकर टक्कर दी , अनीता जी के जीतने के आसार बन रहे थे लेकिन अंतिम समय में बसपा के मुस्लिम उम्मीदबार का वीडियो वायरल हुआ जिसमें उसने कहा कि यदि में जीता तो अखिलेश की खाल खिचवा लूँगा, उससे जनता अखिलेश की पुत्री के पक्ष में गोलबंद हो गयी ।
माननीय सांसद श्री सिन्हा ने बरेली में कैंप किया और सघन जनसंपर्क किया ,मुहल्ले-मुहल्ले जाकर जनसभाएं की, लखनऊ में भी सांसद सिन्हा ने लखनऊ पश्चिम से उम्मीदवार सुरेश श्रीवास्तव के पक्ष में जनसभाएं की और श्रीमती स्वाती सिंह तथा अन्य सभी उम्मीदवारों के पक्ष में मुहल्ले-मुहल्ले राजनीति की संगत की जिसके फलस्वरूप लखनऊ की सभी सीटें बीजेपी ने जीतीं । इलाहाबाद में भी सांसद सिन्हा ने सघन जनसंपर्क अभियान चलाया , इसमें कायस्थ पाठशाला के पूर्व अध्यक्ष श्री टी.पी. सिंह ,कायस्थ वृन्द के मुख्य संयोजक धीरेन्द्र श्रीवास्तव तथा अन्य कायस्थ नेताओं ने श्री सिन्हा का साथ दिया । जिसके फलस्वरूप चित्रांश सिद्धार्थ नाथ सिंह ने ,फूलपुर से प्रवीण कुमार सिंह सहित इलाहाबाद की सभी सीटें बीजेपी ने जीतीं ।
कायस्थ रत्न सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आज कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली , देखे विडियो
वाराणसी में श्री सिन्हा ने कैंप करके वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ दक्षिण,पश्चिम ,और उत्तरी सभी क्षेत्रों में अकेले और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के साथ जनसभाएं की तथा घर घर जाकर सघन जनसंपर्क किया जिसके फलस्वरूप चित्रांश सौरभ श्रीवास्तव सहित रविंद्र जायसवाल भारी मतों से विजयी रहे और बनारस की सभी सीटें बीजेपी की झोली में गयी। इसके साथ साथ श्री सिन्हा जी ने देवीपाटन मंडल ,कुशीनगर ,पडरौना,वस्ती,अयोध्या जी ,आज़म गढ़ आदि क्षेत्रों में जहाँ जहाँ श्री सिन्हा जी गए वहां सभी स्थानों पर बीजेपी ने विजय पताका लहराई ।
कायस्थों ने शत प्रतिशत वोट बीजेपी को दिया है इसका प्रमाण है कि जहाँ पहले केवल एक चित्रांश विधायक बीजेपी से अब चार विधायक है । वहीं कांग्रेस के दिग्गज और कांग्रेस विधायक दल के नेता श्री प्रदीप माथुर ,मथुरा से और सपा से सतीश निगम (कल्यानपुर, कानपुर) से चुनाव हार गए है क्यूंकि चित्रांश मतदाताओं ने उन्हें जिताने के बजाये बीजेपी को जिताना अधिक बेहतर समझा है।
आदित्य श्रीवास्तव
।। Kayasth Khabar ।। no 1 Kayasth Portal, sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar, Kayastha News , Kayasthworld Kayasth News , Kayasth Khabar , no 1 Kayasth Portal, Kayasthworld , sri chitrgupt Bhagwan, chitransh parivar,

